निटको यूएस में ’कवरिंग्स 2021’ में आकर्षक मार्बल व स्टोन डिज़ाइंस प्रदर्शित करेगी

निटको यूएस में ’कवरिंग्स 2021’ में आकर्षक मार्बल व स्टोन डिज़ाइंस प्रदर्शित करेगी

राजस्थान के उत्पाद भी प्रदर्शित होंगे इस प्रदर्शनी में

 
covering

कवरिंग्स प्रदर्शनी 7 से 9 जुलाई तक ओरलैंडो, फ्लोरिडा में होगी

उदयपुर। भारत की अग्रणी सरफेस डिज़ाइन कंपनी निटको ने आज घोषणा की है कि वह अगले महीने कवरिंग्स 2021 प्रदर्शनी में भाग लेगी, यह आयोजन अमेरिका के ओरलैंडो शहर में 7 से 9 जुलाई 2021 तक होगा। कंपनी इस प्रदर्शनी में अपने विशिष्ट उत्पादों को प्रदर्शित करेगी। इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय पैविलियन, शोफ्लोर ऐक्ज़ीबिट्स, लाइव इंस्टाॅलेशन डैमो, सीआईडी अवार्ड्स तथा काॅम्पलिमेंट्री शैक्षणिक अवसर भी शामिल रहेंगे। टाईल और प्राकृतिक पत्थर क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां इस आयोजन में अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। निटको पहली बार अमेरिका में अपनी वाॅल टाइल्स और मोज़ैक को लांच करेगी। यह भारत में एकमात्र कंपनी है जिसके पास टाइलों, मार्बल व मोज़ैक में उत्पादों व डिज़ाइनों की इतनी विस्तृत रेंज है।

कवरिंग्स उत्तर अमेरिका की सबसे बड़ी टाइल व प्राकृतिक पत्थर प्रदर्शनी है जिसमें 40 से अधिक देशों से प्रदर्शक भाग लेने आते हैं जिनमें हज़ारों वितरक, खुदरा विक्रेता, फैब्रिकेटर, काॅन्ट्रैक्टर, स्पेसिफायर, आर्किटेक्चरल व डिजाइन पेशेवर और बिल्डर व रियल ऐस्टेट डैवलपर शामिल होते हैं। कवरिंग्स एक ऐसा आयोजन है जो वास्तुकारों व डिजाइनरों को शो फ्लोर व उससे परे भी उनके अनुकूल टाइल व स्टोन साॅल्यूशंस मुहैया कराता है। इसके अलावा, दुनिया भर के सिरेमिक क्षेत्र से आए अपडेटेड व नवीनतम ट्रैंड व डिज़ाइन कवरिंग्स में देखे जा सकते हैं।

दिव्यांग छेडा, प्रमुख-अंतर्राष्ट्रीय कारोबार ने कहा, ’’कवरिंग्स 2021 का हिस्सा बन कर हम बहुत प्रसन्न हैं। इस प्रदर्शनी में हम 8 गुणा 4 फीट के स्लैब साइज़ में खूबसूरत संगमरमर व स्टोन डिज़ाइंस की अपनी खास रेंज प्रस्तुत करेंगे। हमारा लक्ष्य है एक बेहतर दुनिया की रचना करना और प्रकृति से प्रेरित उत्पाद निर्मित करना। हम ग्राहकों को केन्द्र में रखकर अपने उत्पाद डिजाइन करते हैं, स्थानीय पसंद को समझते हैं, अपनी वैश्विक विशेषज्ञता को उपयोग में लाते हैं तथा अपने भरोसेमंद कारोबारी साथियों के साथ काम करते हैं।’’

’’यूएसए में 2020 में टाइलों की खपत 263.6 मीलियन वर्ग मीटर थी, सिरेमिक टाइलों का आयात लगभग 182.7 मीलियन वर्ग मीटर था। आगामी वर्षों में यूएसए और लैटिन अमेरिकी बाजारों में विस्तार की जबरदस्त संभावनाएं हैं। गौर तलब है की हम पहले से ही यहां के एक सबसे बड़े होम इम्प्रूवमेंट स्टोर को आपूर्ति कर रहे हैं,’’ छेडा ने बताया।

निटको के पास सीटीपीएटी, आरईएसए, बीआईएस क्वालिटी एवं प्रक्रिया प्रमाणन हैं जिनसे अमेरिकी बाजार में कंपनी को अपनी जगह बनाने में मदद मिली है। निटको का निर्यात व्यापार 40 से ज्यादा देशों में फैला है। यह एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके पास दुनिया का सबसे उन्नत, पूरी तरह स्वचालित मार्बल प्रोसैसिंग हेतु ब्रेटाॅन प्लांट है, एक टाइल प्लांट एवं एक मोज़ैक टेक्नोलाॅजी है जो विभिन्न किस्म के उत्पाद मुहैया कराती है जिनमें कट से लेकर साइज़ मार्बल, मार्बल व पार्सेलेन में काउंटर टाॅप्स, ऐनकाॅस्टिक, सबवे, बैकस्पलैश मोज़ैक, पोर्सेलेन वाॅल और फ्लोर टाइल्स शामिल हैं। विशिष्ट डिज़ाइन प्रक्रिया उसके प्रत्येक उत्पाद को जीवंत बना देती है। यह ब्रांड अपने खुद के संगमरमर और पत्थरों से प्रेरणा पाता है, प्रकृति की एक-एक ब्यौरे, रंग और टैक्सचर को समेट लेता है। अपने उत्कृष्ट उत्पादों के साथ निटको का निर्यात कारोबार नई ऊंचाईयां छू रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal