ज़िले की 22 औद्योगिक इकाइयां बंद करने का नोटिस जारी


ज़िले की 22 औद्योगिक इकाइयां बंद करने का नोटिस जारी 

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किया नोटिस 

 
RSPCB

उदयपुर 21 दिसंबर 2023।  राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ज़िले की 22 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है। यह इकाइयां मापदंडो की अनदेखी कर बगैर कंसेंट ऑपरेट रजिस्ट्रेशन के चल रही थी। इन 22 इकाइयों में ज़्यादातर मार्बल और मिनरल्स तथा इनसे संबंधित उद्योग से जुडी हुई है। 

इन 22 इकाइयों को मिला है नोटिस 

  1. एआर स्टोन क्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, कलड़वास 
  2. विनायका मींचेम, सनवाड़ 
  3. सांवरिया मिनटेक प्राइवेट लिमिटेड, सनवाड़ 
  4. पटेल इंडस्ट्रीज, गुड़ली 
  5. सुदर्शन मिनरल्स इंडस्ट्रीज, गुड़ली 
  6. योगेश्वरी मिनरल्स फर्स्ट, गुड़ली 
  7. धुल श्रीनगर मार्बल्स प्राइवेट लिमिटेड, ऋषभदेव 
  8. हितेषी मार्बल एंड ग्रेनाइट प्राइवेट लिमिटेड, ऋषभदेव
  9. अरिहंत मिनरल्स (यूनिट 2), उमरड़ा 
  10. सिमरन स्टोन क्रशर, बंसालिया (गिर्वा)
  11. ऋषभदेव माइक्रो मिनरल्स, थाना ऋषभदेव 
  12. रौनक माइन्स एंड मिनरल्स, थाना ऋषभदेव 
  13. सिद्धार्थ क्रशिंग इंडस्ट्री, थाना ऋषभदेव 
  14. मॉडर्न रोड मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड, थाना ऋषभदेव
  15. मॉडर्न रोड मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड, कलावत ऋषभदेव 
  16. मॉडर्न रोड मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड, भुआला, ऋषभदेव 
  17. पवन मिनरल्स, डाकण कोटड़ा 
  18. परमात्मा मार्बल एंड ग्रेनाइट प्राइवेट लिमिटेड, थाना ऋषभदेव 
  19. वागरेचा प्लास्ट चेम, सनवाड़ 
  20. बीटी इंटरप्राइजेज, अम्बेरी 
  21. फाइन केमिकल्स, अम्बेरी 
  22. कुकरा स्टोन क्रशर, सबलपुरा 

उल्लेखनीय है की नियमानुसार राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस मिलने के तुरंत बाद इन इकाइयों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाना था लेकिन अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली कनेक्शन नहीं काटा है। ऐसे में इनका संचालन जारी है।

Source: Dainik Bhaskar  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal