अब UAE में भी हो सकेगा UPI से भुगतान


अब UAE में भी हो सकेगा UPI से भुगतान

फ्रांस के बाद, श्रीलंका, मॉरीशस में UPI सेवाएं शुरू की गईं

 
UPI Plugin

उदयपुर, 16 जनवरी। भारत में ऑनलाइन पेमेंट का सिस्टम काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले करीब 5-6 सालों से भारत में ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ा है।

ग्लोबल पेमेंट सिस्टम बना भारत का यूपीआई

यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है, जिसके जरिए आप किसी भी पेमेंट ऐप के जरिए चुटकी में पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकता है।अब भारत का यह पेमेंट सिस्टम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सात अन्य देशों में भी काम करता है। 

upi

भारत सरकार (MyGovIndia) की ओर से दुनिया का एक मैप शेयर किया गया, जिसमें उन देशों को हाइलाइट किया गया, जहां अब यूपीएआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई को हाल ही में श्रीलंका और मॉरिसिस में भी लॉन्च किया गया था, जिसके बाद भारत सरकार ने दुनिया के उन देशों की लिस्ट दिखाई, जहां लोग यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए हम आपको उन देशों की लिस्ट दिखाते हैं, जहां पर यूपीआई काम करना शुरू कर चुका है।

  • फ्रांस
  • यूएई
  • सिंगापुर
  • भूटान
  • नेपाल
  • श्रीलंका
  • मॉरिसिस

यूएई के दौरे पर गए पीएम मोदी ने यूएई में भी यूपीआई की शुरुआत की है। भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई यूएई के डिजिटल पेमेंट सिस्टम एएएनआई के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने यूएई में भारत के RuPay कार्ड को भी लॉन्च किया है। लिहाजा, अब यूपीआई पेमेंट सिस्टम भारत के अलावा यूएई समेत कुल 7 देशों में काम करना शुरू कर चुका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal