राज्यपाल कटारिया ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को दिलवाई शपथ

राज्यपाल कटारिया ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को दिलवाई शपथ

लगातार चौथी बार सिंघवी निर्विरोध अध्यक्ष चयनित

 
chamber of commerce

उदयपुर। चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, मेवाड़ राजघराने की बहु निवृत्ति कुमारी मेवाड़ सहित उदयपुर शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे। चेंबर पदाधिकारियों को नगर निगम सभागार में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।

चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि बुधवार को चेंबर की नवीन कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण लि गई। शपथ असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा दिलाई गई। समारोह में सभी सदस्यों द्वारा उदयपुर शहर के विकास में कोई कसर नहीं रखने का निश्चय किया गया साथ ही शहर के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी प्रण लिया गया। कार्यक्रम में उदयपुर शहर की सभी सदस्य इकाइयों के प्रतिनियो द्वारा भाग लिया। 

चैंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि शहर के विकास में व्यापारी संस्था द्वारा कोई कमी नहीं रखी जायेगी बस हमारी यही मांग है कि शहर के विकास में व्यापारी हितों की भी रक्षा की जाए। हम वर्षों से उदयपुर शहर में छोटे से छोटा व्यापार कर हमारा जीवन यापन कर रहे हैं शहर में विकास के दौरान हमारी भावनाएं एवं हमारी हितों की रक्षा करते हुए शहर का सर्वांगीण विकास किया जाए। 

शपथ ग्रहण समारोह में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के व्यापारी जगत का हार्दिक धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि वह आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं इसमें शहर के व्यापारी वर्ग का भी प्रमुख सहयोग है। मेरी हर अपील को व्यापारी वर्ग में स्वीकार कर शहर की सुंदरता में अपना योगदान दिया है। 

क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी, 100 टीम लेंगी भाग

जल्द ही उदयपुर शहर के सभी व्यापारियों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाएगा जिसमें शहर के व्यापारियों की लगभग शो टीमें भाग लेगी यह कार्यक्रम पूरी तरह चेंबर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

लगातार चौथी बार सिंघवी निर्विरोध अध्यक्ष चयनित

उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पद हेतु पारस सिंघवी लगातार चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं 6 वर्षों से सिंघवी उदयपुर के छोटे बड़े व्यापारी को के हितों को लेकर प्रयत्नशील है, लगातार सिंघवी द्वारा दी जा रही सकारात्मक सेवा को देखते हुए भी इन्हें पुनः निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

1947 में हुई चैंबर की स्थापना

उदयपुर चेंबर के महामंत्री राजमल जैन ने बताया कि चेंबर की स्थापना माणिक्य लाल वर्मा एवं मोहनलाल सुखाड़िया द्वारा 1947 में की गई थी उस समय उदयपुर की व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक छोटा सा संगठन बनाया गया था उन संगठनों ने मिलकर सभी समस्या एक मंच के माध्यम से उठाने का निर्णय लिया और इस चेंबर की स्थापना की जिससे समस्त व्यापार में आने वाली एकसमान समस्याओं को एक ही मंच के माध्यम से उठाकर उनका निराकरण करवाया जा सके चेंबर द्वारा लगातार ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाती है हमेशा इनकम टैक्स जीएसटी सहित सरकारी कार्यालयों में होने वाले कार्यों को के सरलीकरण को लेकर प्रयत्नशील रहते हैं राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा व्यापार को लेकर बनाई जा रही नीतियों के निर्धारण में भी चेंबर का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है।

तैयार हो रहा दूसरा चैंबर भवन

चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन में कुल 250 सदस्य है जिनमें 140 सदस्य संस्थाए है एवं 7 परम संरक्षक एवं 61 आजीवन सदस्य है। चेम्बर का नवीन बहु मंजिला भवन सेक्टर नं. 14 में तैयार हो चुका है। यह भवन वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए निर्मित किया गया है। भवन में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगी। 

दीपावली सजावट में विजेताओं को किया पुरुस्कृत

चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के प्रचार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि वर्ष 2018 एवं 2022 में बाजार सजाओ प्रतियोगिता में विजेता बाजार को पारितोषिक देकर सम्मान किया गया 2018 में प्रथम स्थान पर बापू बाजार व्यापार मण्डल, द्वितीय मध्य बापू बाजार व्यापार संघ एवं तृतीय स्थान पर भामाशाह मार्ग सिन्धी बाजार, मालदास स्ट्रीट व्यापारी संध वही 2022 में प्रथम मध्य बापू बाजार व्यापार संध, द्वितीय बापू बाजार व्यापार मण्डल
एवं तृतीय स्थान पर बापू बाजार व्यापारी संध, धण्टाघर मोती चौहट्टा व्यापार समिति को विजेता घोषित किया गया था। सभी विजेताओं को सभी विजेताओं को बुधवार को आयोजित हुए चेंबर के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, मेवाड़ राजघराने की बहु निवृत्ति कुमारी मेवाड़ उदयपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में जानकी लाल मून्दड़ा, शब्बीर के मुस्तफा, धीरेन्द्र सच्चान, विकास सुराणा, अम्बालाल बोहरा, हिम्मत सिंह बड़ाला, दिनेश चावत, सुखलाल साहू, राजमल जैन, सुरेश तोषनीवाल,सुरेन्द्र कुमार बाबेल, अजय पोरवाल, आलोक पगारिया, इन्दर सिंह मेहता, राकेश जैन, संजय भण्डारी, कुन्दनमल सामोता, शम्भू जैन, सूर्यप्रकाश खमेसरा, भंवरलाल सुहालका, कृष्ण कान्त कुमावत, गजेन्द्र जैन, अक्षय जैन, अशोक परिहार, सत्यनारायण गुप्ता, नितिन सेठ, शिवशंकर साहू, अशोक काबरा, झमकलाल जैन, बृजलाल सोनी, हरीश चावला, अशोक शाह, खूबीलाल पालीवाल, हिमांशु गुप्ता, कैलाश सोनी, देवनारायण धायभाई, जगदीश मेनारिया, यशदेव सिंह, प्रकाश कुमावत, मनोज जैन, दिपेश जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal