उदयपुर 4 सितंबर 2021। वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के गोवर्धन विलास स्थित परिसर में बैंकिंग सुविधाओं से संबंधित मीटिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उदयपुर वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की अध्यक्ष डॉ. नीता मेहता ने स्वागत उद्बोधन दिया, साथ ही सभी पदाधिकारियो का उपरणा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर चेम्बर की सचिव टीना सोनी, रीता महाजन, मीनू कुंभट, माया कुंभट, मिनाक्षी श्रीमाली, पिंकी मांणावत, रीना राठौड़, साधना तलेसरा, कुमुद गहलोत, नीलम कोठारी, मंजु बोरदिया, प्रियंका चपलोत, सीमा पारिख आदि उपस्थित थे।
महिला समृद्धि बैंक की पूर्व अध्यक्ष डॉ किरण जैन ने बैंक का प्रगति प्रतिवेदन बताते हुए कहा कि 15 लाख रुपए शेयर कैपिटल एवं 1500 सदस्यों से प्रारंभ यह बैंक निरंतर नए कीर्तिमान बनाते हुए आज एक पहचान बन चुका है। वर्तमान में बैंक की जमाएं 137 करोड़ एवं महिलाओं को 55 करोड़ ऋण वितरण किया हैं।
बैंक अध्यक्ष श्रीमती विद्या किरण अग्रवाल ने उदयपुर वुमन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं लघु उद्योग भारती के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बैंक सदैव से महिला सशक्तिकरण पर कार्य करता है। इसके लिए अपने सदस्यों को ऋण के अतिरिक्त, समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, व्यापार हेतु प्रशिक्षण आदि कई कार्यक्रम करता रहता है।
बैंक की उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता मांडावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि महिलाओं द्वारा संचालित इस बैंक में आप सभी जुड़े एवं अपने व्यापार हेतु लाभ प्राप्त करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत ने बैंक के ऋण उत्पादों की जानकारी देते हुए कहा कि महिला समृद्धि बैंक में त्वरित ऋण स्वीकृति, ग्राहक सेवा एवं ग्राहक संतुष्टि ही प्रमुख उद्देश्य है। बैंक की जमाओ एवं सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली सब्सिडी के बारे में बताया।
चपलोत ने कहा कि महिला समृद्धि बैंक द्वारा डिजिटल पेमेंट सुविधा में अव्वल रहते हुए, ग्राहकों को सभी आधुनिक सुविधाएं, सबसे पहले उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया जाता हैं। इसी का परिणाम है की मध्यमवर्ग की महिलाओं को भी अपने व्यापार में एक फाइनेंस पार्टनर के रूप में महिला समृद्धि बैंक मिल गया है, जो महिलाओं के स्वावलंबन हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन ऋण प्रबंधक सुदर्शना शर्मा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal