सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार की ओर से दीपावली पर मिलेगी शुद्ध मिठाइयां


सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार की ओर से दीपावली पर मिलेगी शुद्ध मिठाइयां

संभागीय आयुक्त ने शास्त्री सर्कल स्थित सुपरमार्केट पर किया मिठाई काउंटर का शुभारम्भ

 
Sahkari Upbhokta thok bhandar

उदयपुर 27 अक्टूबर 2021। उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार की ओर से इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर आमजन को शुद्ध मिठाइयां वाजिब दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसका शुभारम्भ बुधवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने शास्त्री सर्कल स्थित सुपरमार्केट मे किया। 

संभागीय आयुक्त ने मिठाइयों की गुणवत्ता के संबंध में भण्डार महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और इन मिठाईयों के विक्रय दर के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होने वर्तमान स्थिति और आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए उदयपुर भण्डार के इन प्रयासों को सराहनीय बतायां। इन मिठाइयों के विक्रय संबंध में आयुक्त महोदय ने व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।

सुपरमार्केट का किया अवलोकन

इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने सुपरमार्केट शास्त्री सर्कल का अवलोकन किया और समस्त उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए गुणवत्ता बनाये रखने एवं उपभोक्ताओं के हितो को ध्यान मे रखते हुए उत्पादों के विक्रय के संबंध मे निर्देश दिये । महाप्रबन्धक भट्ट ने सुपरमार्केट की गतिविधियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।

यह रहेगी मिठाई की दरें

भण्डार महाप्रबन्धक भट्ट ने बताया कि दीपावली के अवसर पर काजू कतली ,काजू रोल के साथ मक्खन बडे, बेसन चक्की, सोहन पपडी भण्डार के सभी सुपरमार्केट पर उपलब्ध रहेगी। यह सभी मिठाइयां शुद्ध सरस घी से निर्मित है। इनमे काजू कतली 620 रुपयें प्रति किलो, काजू रोल 680 रुपयें प्रति किलो, सोहन पपडी 340 रुपयें प्रति किलो, बेसन चक्की 320 रुपयें प्रति किलो, मक्खन बडे 380 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध रहेगें ।

यह रहे मौजूद

मिठाई काउन्टर के शुभारम्भ के अवसर पर भण्डार प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार,सहकारी समितियॉ,उदयपुर खण्ड उदयपुर अश्विनी कुमार वशिष्ठ, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया उदयपुर जय देव देवल, केन्द्रीय सहकारी बैक के एम.डी आलोक चौधरी, महाप्रबन्धक संमग्र सहकारी विकास परियोजना,उदयपुर श्रीमती गुंजन चौबे सहित अन्य अधिकारी एवं भण्डार के कार्मिक मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal