फोर्टी ब्रांचेज को-चैयरमेन की अध्यक्षता में राजस्थान मिनरल एसोसिएशन की मिटिंग आयोजित


फोर्टी ब्रांचेज को-चैयरमेन की अध्यक्षता में राजस्थान मिनरल एसोसिएशन की मिटिंग आयोजित

मिनरल पाउडर उद्योग पिछले 5 वर्षों से इस समस्या से जूझ रहा है- राजस्थान मिनरल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल

 
FORTI

मिनरल पाउडर उद्योग पर थोपी गई ट्रांजिट पास व्यवस्था को समाप्त कराकर मिनरल पाउडर उद्योगों को पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया जाएगा

उदयपुर। आज शुक्रवार को फोर्टी ब्रांचेज को-चैयरमेन प्रवीण सुथार की अध्यक्षता में राजस्थान मिनरल एसोसिएशन की मिटींग आयोजित हुई। राजस्थान मिनरल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि मिनरल पाउडर उद्योग पिछले 5 वर्षों से इस समस्या से जूझ रहा है इससे व्यापार संचालन व तैयार माल के परिवहन में कई व्यवहारिक समस्याओं से दो- चार होना पड़ रहा है।
 

फोर्टी ब्रांचेज को-चैयरमेन प्रवीण सुथार ने बताया कि मिनरल पाउडर व्यवसायियों को खान विभाग द्वारा लगाए ट्रांजिट पास नियम में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। तथा यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री व उद्योग मंत्री से मिल कर ट्रांजिट पास व्यवस्था से मिनरल पाउडर उद्योग संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। तथा मिनरल पाउडर उद्योग पर थोपी गई ट्रांजिट पास व्यवस्था को समाप्त कराकर मिनरल पाउडर उद्योगों को पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया जाएगा।
 

अग्रवाल ने बताया कि मिनरल पाउडर संघ, UCCI, KCCI, GCCI व अन्य व्यापारियों द्वारा खान विभाग से कई बार मिलकर समस्याओं को लिखित रूप से अवगत कराया गया, परंतु खान विभाग द्वारा इन समस्याओं पर कुछ भी समाधान नहीं किया गया। अतः सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इस बारे में सीधे मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस समस्या का समाधान किए जाने का अनुरोध किया जाएगा।
 

जैसा कि सर्वविदित है इस समय मुख्यमंत्री राजस्थान में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं और राजस्थान में उद्योगों को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है तथा उद्योग वर्ग भी उनके इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलना चाहता है। इस बैठक में ओमप्रकाश जी नागदा, अशोक कुमार ओझा, अरविंद मेहता, आशीष मित्तल, राजेंद्र पुरोहित, अशोक बंसल, गिरीश भगत आदि उद्यमी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal