मार्बल पर GST 18 से घटाकर 5% करनें हेतु आग्रह
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह व रीको अधिकारियों से मिले मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव व उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौर ने जयपुर में उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारीं, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिलकर उदयपुर मार्बल उद्योग के औद्योगिक क्षेत्र विस्तार एवं विकास हेतु विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत विचार विमर्श किया।
अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि उदयपुर मार्बल उद्योग के विस्तार एवं विकास हेतु विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया। इसमें प्रमुखतः जीएसटी से सम्बंधित मुद्दा था, जो की पिछले वर्ष केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन जब उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय विगत 22 अगस्त 2024 आयी थी तब उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा निवेदन किया गया था की मार्बल और ग्रेनाइट पर जीएसटी 18 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत किया जाए।
इसके पश्चात पुनः आज एसोसिएशन पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से भी निवेदन किया की जीएसटी काउंसिल में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी बैठक में प्रस्ताव रखे की मार्बल राजस्थान का प्रमुख उद्योग हैं। इस पर जीएसटी 18 प्रतिशत से कम कर कोटा स्टोन, सेंड स्टोन व अन्य स्टोन की तरह ही 5 प्रतिशत किया जाए।
इस पर उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी एवं उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने आश्वासन दिया की सरकार द्वारा इस पर सकारात्मक प्रयास किया जायेगा। राज्य सरकार से निवेदन किया कि केंद्र सरकार की ओजीएल नीति के बाद विदेशी मार्बल का आयात 10 गुना से अधिक बढ़ गया है। इसका घरेलू उत्पाद से जुड़े मार्बल उद्योग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जिसको नियंत्रित किए जाने का आग्रह किया। औद्योगिक क्षेत्र विस्तार व औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं, भीलों का बेदला को नया औद्योगिक क्षेत्र (मार्बल जोन) बनाने हेतु निवेदन किया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने रीको प्रबंधक निदेशक शिवांगी स्वर्णकार एवं रीको कार्यकारी निदेशक आकाश तोमर से मिलकर उदयपुर मार्बल मंडी के रीको क्षेत्र में आ रही समस्या के विषय में चर्चा की एवं औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में आ रही रुकावट का समाधान करने का निवेदन किया जिस पर रिको अधिकारियों ने समाधान करने हेतु आश्वस्त किया ।
ऑल राजस्थान मार्बल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के साथ श्रीमती निर्मला सीतारामन से मिलकर जीएसटी कम करने हेतु निवेदन किया। अब राजस्थान मार्बल स्टोन इंडस्ट्रीज के सभी व्यापारियों को आशा हैं की जल्द ही अपने प्रयास रंग लायेंगे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
