2000 रूपये के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे, नोट वापस लेगा RBI


2000 रूपये के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे, नोट वापस लेगा RBI 

30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे, एक बार में बीस हजार रुपए तक के नोट ही बदले जाएंगे

 
RBI stops circulation of Rs 2000 Denomination Currency Note from May 20, Exchange available till September 2023

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रु के नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा हालाँकि मौजूदा नोट अभी अमान्य नहीं होंगे। अगर आपके पास हैं, तो 30 सितम्बर 2023 तक बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप अपने बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं।

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 2016-17 से लेकर ताजा 2021-22 तक की एनुअल रिपोर्ट्स बताती हैं कि RBI ने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6,849 करोड़ करंसी नोट छापे थे। उनमें से 1,680 करोड़ से ज्यादा करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब हैं। इन गायब नोटों की वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपए है। इन गायब नोटों में वो नोट शामिल नहीं हैं जिन्हें खराब हो जाने के बाद RBI ने नष्ट कर दिया।

RBi Circulation about 2000

उल्लेखनीय हैं की 2000 रूपये का नोट नवंबर 2016 में उस वक़्त जारी हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया था। RBI द्वारा 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है। RBI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर इन नोटों को बदलते रहें। एक बार में बीस हजार रुपए तक के नोट ही बदले जाएंगे।

दरअसल काला धन जमा करने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल बड़े डिनॉमिनेशन के यानी 500 और 2000 के नोटों का इस्तेमाल होता है। शायद इसी वजह से 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है। मगर 500 के नए डिजाइन के नोटों की छपाई 2016 के मुकाबले 76% बढ़ गई है। 

DISCLAIMER:
The Pages under 'Business' are equivalent to Advertorials. They are not written or produced by UdaipurTimes writers/journalists. UdaipurTimes is in adherence to guidelines related to Online Advertising issued by the ASCI. The given information may involve financial or health risk and UdaipurTimes does not endorse or promote any information in this post.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags