मेले में अब तक साढ़े 93 लाख की बिक्री


मेले में अब तक साढ़े 93 लाख की बिक्री

पटियाला की फुलकारी साड़ियां कर रही आकर्षित 
 
मेले में अब तक साढ़े 93 लाख की बिक्री
मेला संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि मेले में खादी उत्पादों की 46.78 लाख एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की 46.65 लाख की बिक्री हो चुकी है। इस बार जनता का भरपूर सहयोग मिलने के कारण मेला कारोबारियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। 

उदयपुर 14 दिसंबर 2019। नगर निगम प्रांगण में चल रहे खादी मेले में इस बार पटियाला फुलकारी भी खूब धूम मचा रही है। मेले में पिछले 7 दिनों में जनता के मिले अपार सहयोग के कारण अब तक 93.43 लाख रूपयें की बिक्री होने से व्यापारियों में उत्साह छाया हुआ है। 

मेला संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि मेले में खादी उत्पादों की 46.78 लाख एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की 46.65 लाख की बिक्री हो चुकी है। इस बार जनता का भरपूर सहयोग मिलने के कारण मेला कारोबारियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। 

मेले में आए आशीष शर्मा ने बताया कि उनके पास महिलाओं के लिए फुलकारी के सूट दुपट्टे  साड़ियां आदि कई आइटम मौजूद हैं, जिन्हें महिलाएं काफी पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पहली बार उदयपुर के मेले में आए हैं। यहां पर महिलाएं साड़ियां काफी पहनती हैं। फुलकारी साड़ियों की डिमांड यह है कि महिलाएं देखते ही पसंद कर  रही है। इनके अलावा सूट दुपट्टे थुरे काफी पसंद किए जा रहे हैं। 

इधर मेले में चाऊमीन अमेरिकन भुट्टे मेथी के गोटे गोभी के पकोड़े मुंबई की भेल पुरी का भी लोग खूब आनंद ले रहे हैं। खादी मेला शाम होते ही ऐसा परवान चढ जाता है कि यहां पर पांव रखने की जगह नहीं मिलती। इस बार मेले में आए दुकानदार अपनी बिक्री से इतने खुश हैं कि वह कह रहे हैं कि इतने सालों में पहली बार खादी की इतनी बड़ी मात्रा में बिक्री हो रही है। उसका खास कारण है कि खादी के उत्पादों पर 50 प्रतिशत छूट दिया जाना है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal