गुणवत्तायुक्त आयुर्वेदिक उत्पादों की बिक्री जोरों पर

गुणवत्तायुक्त आयुर्वेदिक उत्पादों की बिक्री जोरों पर

खादी ग्रामोद्योग मेला 2019 
 
 
गुणवत्तायुक्त आयुर्वेदिक उत्पादों की बिक्री जोरों पर
नगर निगम प्रांगण में चल रहे हैं खादी मेले में शहरवासी विभिन्न ऊनी वस्त्रों के साथ-साथ प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हींग, जीरावण और आंवला कैंडी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

उदयपुर 12 दिसंबर 2019 । नगर निगम प्रांगण में चल रहे हैं खादी मेले में शहरवासी विभिन्न ऊनी वस्त्रों के साथ-साथ प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हींग, जीरावण और आंवला कैंडी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। यह तीनों औषधीय गुणों से भरपूर है। 

प्रदर्शनी संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि खादी मेले में आए दुकानदार कमल सनाढ्य के पास हरी सौंफ, आंवला कैंडी, मिक्स सौंफ, बनारसी पान, कत्था सौंफ, चिकनी सुपारी, गुलाब सुपारी, केसर लच्छा सुपारी, चिप्स सुपारी, जीरावटी, नमकीन आंवला, इमली लड्डू, हरड वटी, पुदीना वटी, नींबू वटी, आंवला जूस, जेट इमली, पाचक मेथी, अदरक नमकीन, नमकीन आजवाईन, एलोवेरा जूस, अनारदाना चूर्ण आदि उपलब्ध है। 

शहरवासी इनके बहुत मुरीद है। वह पिछले 17 सालों से इस मेले में दुकान लगाते आए हैं। हर साल उनका अनुभव पिछली बार से ज्यादा होता है और खरीदारी पिछली बार की तुलना में ज्यादा रहती है। खासकर लोग हींग, जीरावण, आंवला कैंडी, एलोवेरा जूस, आवला जूस ज्यादा खरीद रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal