यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड-2021 के प्रथम चरण हेतु आवेदन तिथि 10 फरवरी तक बढाई


यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड-2021 के प्रथम चरण हेतु आवेदन तिथि 10 फरवरी तक बढाई 

पुरस्कारों की आवेदन प्रक्रिया के तहत दो चरणों में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं

 
यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड-2021 के प्रथम चरण हेतु आवेदन तिथि 10 फरवरी तक बढाई
अवार्ड्स हेतु यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट ucciudaipur.com/awards-2021/  पर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है

उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स- 2021“ के लिए “एक्सप्रेशन ऑफ़ इन्ट्रेस्ट“ फाॅर्म भरने की दिनांक 10 फरवरी 2021 तक बढा दी गई है।

अध्यक्ष कोमल कोठारी ने बताया कि पुरस्कारों की आवेदन प्रक्रिया के तहत दो चरणों में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रथम चरण में सभी इच्छुक प्रतिभागियों को “एक्सप्रेशन ऑफ़ इन्ट्रेस्ट“ फाॅर्म भरना होगा जिसमें प्राथमिक जानकारी मांगी गई है। प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों से द्वितीय चरण का आवेदन पत्र भरवाया जाएगा, जो अधिक विस्तृत होगा। 

अवार्ड्स हेतु यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट ucciudaipur.com/awards-2021/  पर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। अवार्ड्स हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 जनवरी 2021 से बढाकर अब दिनांक 10 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है तथा आवेदन करने के लिये किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है।

यूसीसीआई की एक्सीलेन्स अवार्ड्स 2021 सब-कमेटी के चेयरमेन पूर्वाध्यक्ष सी.पी. तलेसरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नौ श्रेणियों में पुरस्कार दिए जायेंगे जिसमें मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र की चार श्रेणियां- माईक्रो, स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज हैं। सेवा क्षेत्र की तीन श्रेणियां - स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज है। सीएसआर क्षेत्र में एक पुरस्कार तथा सोशल एन्टरप्राईज क्षेत्र के लिए एक पुरस्कार निर्धारित है। पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदनों का स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष जूरी पैनल द्वारा गोपनीय प्रक्रिया के माध्यम से आकलन किया जायेगा।

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स सब कमेटी के को-चेयरमैन पूर्वाध्यक्ष विनोद कुमट ने बताया कि श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु चयनित कम्पनियों को एक्सीलेन्स अवार्ड अप्रैल 2021 में उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड“ सम्मान समर्पण समारोह में प्रदान किया जायेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal