दि राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन लि. एवं क्रीस्ट इन्फोमीडिया के संयुक्त तत्वावधान में ’’क्रियेटिंग वैल्यूज थ्रू टैक्नोलोजी’’ की थीम’’ पर ’’मल्टी-ंस्टेट को-ऑपरेटिव बैंकिंग समिट एण्ड अवार्ड्स 2024’’ का आयोजन 12 दिसम्बर, 2024 को होटल के.के.रॉयल, आमेर रोड, जयपुर में सम्पन्न हुआ जिसमे 200 से अधिक बैंकों के प्रतिनिधियों एवं 14 विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की जानकारी उपलब्ध कराई।
एक दिवसीय इस आयोजन में महत्वपूर्ण विषयो पर पैनल डिस्कशन्स हुए एवं विभिन्न कंपनियों ने प्रजेंटेशन प्रस्तुत किये। अंत में राजस्थान राज्य के बैंकों को विभिन्न मानदंडों में वर्ष 2023-24 में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये अवार्ड्स भी दिये गये। दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक को मल्टी स्टेट बैंकिंग समिट एवं अवार्ड कार्यक्रम में निरंतर पांच वित्तीय वर्षों से 500 करोड़ से अधिक व्यापार करने और 50% लाभांश वितरित करने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
बैंक की ओर से समिट कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन, निदेशक अनीस डी एम, निदेशक सबीहा लुकमानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू मेहमुदा, आई टी प्रबंधक नसीम रस्सा वाला और सलूंबर शाखा प्रबंधक नाज़िमा अली ने कार्यक्रम में अवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू मेहमुदा ने बैंक के सभी अमानतदारों, ग्राहकों, शुभचिंतकों एवं सदस्यों को शूभकामनाएं प्रेषित करते धन्यवाद दिया और बैंक के प्रति प्रकट किए गए अटूट विश्वास के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
आयोजन के मुख्य अतिथि नेशनल फैडरेशन ऑफ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स के अध्यक्ष लक्ष्मीदास के साथ ओ.पी.शर्मा, श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, संचालक एवं योगेश शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेफकब मोहन पाराशर, अध्यक्ष राजस्थान फैडरेशन नवीन गौतम फाउंडर, क्रीस्ट इन्फोमीडिया, सुमित फड़नीस, कार्यकारी निदेशक सर्वत्र टैक्नोलोजीज, एम. एल शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान फैडरेशन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए समिट में मोहन पाराशर, अध्यक्ष राजस्थान फैडरेशन द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों का हृदयतल से अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।
इससे एक दिन पूर्व अरबन बैंकों के लिये नेशनल फैडरेशन की पहल पर स्थापित अम्ब्रेला आर्गेनाईजेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभात चतुर्वेदी ने अम्ब्रेला आर्गेनाईजेशन की आवश्यकता व उससे बैंकों को होने वाले लाभों की जानकारी दी। नेफकब के अध्यक्ष लक्ष्मीदास ने सभी बैंकों को इसका सदस्य बनने का आव्हान किया। साथ ही निवेदन किया कि नेशनल एवं राज्य स्तरीय फैडरेशनों को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने राजस्थान फैडरेशन को प्रशिक्षण क्षेत्र में किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal