उदयपुर, 8 फरवरी 2025: टाई उदयपुर (TiE Udaipur) के प्रतिनिधिमंडल ने 7 फरवरी को महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की और आगामी टाई कॉन उदयपुर 2025 (TiEcon Udaipur 2025) के पोस्टर का भव्य लॉन्च किया। यह प्रतिष्ठित बिजनेस और उद्यमिता सम्मेलन 7 मार्च 2025 को रेडिसन ब्लू, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।
पोस्टर लॉन्च के दौरान लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने टाई कॉन जैसे आयोजनों को नवोदित उद्यमियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए टाई उदयपुर की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन उदयपुर जैसे शहर को स्टार्टअप और बिजनेस इनोवेशन के क्षेत्र में पहचान दिलाने में सहायक हैं।
इस मुलाकात के दौरान टाई उदयपुर प्रतिनिधिमंडल में सीएम अंकित टलेसरा, सीएम हसीना चक्कीवाला, सीएम विकास श्रीमाली, सीएम ज़ाकी चक्कीवाला, सीएम परीक्षित टलेसरा, और गगन शर्मा शामिल रहे।
टाई कॉन उदयपुर 2025 में विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं:
• रोहित कपूर (CEO, Swiggy)
• अलोक बाजपेयी (MD & Group CEO, Ixigo)
• नितिन सेठी (JT. President & CDO, Adani)
• तेज कपूर (Director, Fosun Venture)
• नैया सग्गी (Co-Founder, BabyChakra)
• अवनीश आनंद (Co-Founder, CaratLane)
• अनंत अग्रवाल (Promoter, CPR Diamonds & Moon Beverages)
• नताशा मालपानी ओसवाल (Venture Partner, Kae Capital)
• धीरज जैन (Founder, Redcliffe Labs)
• रजत मेहता (CEO, Mepital Equities Wealth)
• विशेष खुराना (Co-Founder, Shiprocket)
• सुनील ठाकुर (Partner, Quadria Capital)
• डॉ. नितिज मूर्डिया (Co-Founder & MD, Indira IVF)
इस आयोजन में नेटवर्किंग, पिच सेशन, पैनल डिस्कशन, मास्टर क्लास और फंडरेजिंग के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal