राखी के दो दिन पहले बाजार में दिखी चहल पहल
धानमंडी, हाथीपोल, सूरजपोल, मालदास स्ट्रीट और अशोक नगर में सजे है राखी के बाज़ार
उदयपुर 7 अगस्त 2025। आगामी 9 अगस्त को भाई बहनो का पर्व रक्षाबंधन से पूयव बाज़ारो में खूब चहल पहल दिखाई दे रही है। इस साल बाजार में उपलब्ध राखियों में विविधता और रचनात्मकता है।

दुकानदार भी बदलते रुझानों और ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई नए डिज़ाइन पेश कर रहे है। भगवान कृष्ण की छोटी मूर्तियों वाली, अयोध्या से प्रेरित राखियाँ आकर्षक है, जो परंपरा और नवीनता के मिश्रण का प्रतीक है।

अन्य लोकप्रिय डिज़ाइनों में चंदन और मोर-थीम वाली राखियाँ शामिल है, जिनमें से प्रत्येक में जटिल कारीगरी का प्रदर्शन किया गया है।

साधारण धागे के काम से लेकर भारी सजावटी राखियों तक सूरजपोल, हाथीपोल, मालदास स्ट्रीट, अशोक नगर आदि बाज़ारो में 35 रूपये से लेकर 250 रूपये की राखियां उपलब्ध है। वहीँ धानमंडी क्षेत्र जहाँ ग्रामीणों की भीड़ अधिक रहती है वहां यह राखियां 20 रूपये से लेकर 150 रुपये तक उपलब्ध है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
