geetanjali-udaipurtimes

राखी के दो दिन पहले बाजार में दिखी चहल पहल

धानमंडी, हाथीपोल, सूरजपोल, मालदास स्ट्रीट और अशोक नगर में सजे है राखी के बाज़ार 

 | 

उदयपुर 7 अगस्त 2025। आगामी 9 अगस्त को भाई बहनो का पर्व रक्षाबंधन से पूयव बाज़ारो में खूब चहल पहल दिखाई दे रही है। इस साल बाजार में उपलब्ध राखियों में विविधता और रचनात्मकता है। 

rakhi market in udaipur

दुकानदार भी बदलते रुझानों और ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई नए डिज़ाइन पेश कर रहे है। भगवान कृष्ण की छोटी मूर्तियों वाली, अयोध्या से प्रेरित राखियाँ आकर्षक है, जो परंपरा और नवीनता के मिश्रण का प्रतीक है। 

rakhi market Udaipur

अन्य लोकप्रिय डिज़ाइनों में चंदन और मोर-थीम वाली राखियाँ शामिल है, जिनमें से प्रत्येक में जटिल कारीगरी का प्रदर्शन किया गया है।

rakhi market in Udaipur

साधारण धागे के काम से लेकर भारी सजावटी राखियों तक सूरजपोल, हाथीपोल, मालदास स्ट्रीट, अशोक नगर आदि बाज़ारो में 35 रूपये से लेकर 250 रूपये की राखियां उपलब्ध है।  वहीँ धानमंडी क्षेत्र जहाँ ग्रामीणों की भीड़ अधिक रहती है वहां यह राखियां 20 रूपये से लेकर 150 रुपये तक उपलब्ध है। 

rakhi market Udaipur