यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह का आयोजन

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह का आयोजन

समारोह में जादूगर तरुण खमनानी का मैजिक शो, साज बैण्ड द्वारा लाईव प्रस्तुति तथा आतिशबाजी कार्यक्रम का सभी ने आनन्द उठाया

 
UCCI

उदयपुर, 4 दिसम्बर 2021। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह का चेम्बर भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सम्भागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। 

अध्यक्ष कोमल कोठारी ने अपने स्वागत भाषण में वर्ष के दौरान यूसीसीआई की कुछ प्रमुख गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का ध्येय वाक्य “एक साथ मिलकर हम सब-कुछ कर सकते हैं“ के साथ कार्ययोजना पर अमल किया गया। उन्होंने गत वर्ष के एक्सीलेन्स अवार्ड के बाद आयोजित महत्वपूर्ण गतिविधियां पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यूसीसीआई ने कोरोना लॉकडाउन अवधि के दौरान उद्योगों द्वारा उत्पादन प्रक्रिया अनवरत संचालित करना, नियोक्ताओं और कर्मचारियों को घर से कार्यस्थल और वापस जाने के लिए छूट, नियोक्ताओं को यूसीसीआई द्वारा पास जारी करना, श्रमिकों को ई-पास जारी करने के लिए उद्योगों को मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

कोमल कोठारी ने वर्ष के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने के लिये विभिन्न सब कमेटियों के चेयरमैनों का तथा सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये संरक्षक अरविन्द सिंघल, पूर्वाध्यक्ष सलिल सिंघल, बी.एच. बापना, रमेश चैधरी, पी.एस. तलेसरा, एम.एल. लूणावत, वीरेन्द्र सिरोया, सी.पी. तलेसरा, महेन्द्र टाया, विनोद कुमट, वी.पी. राठी, हंसराज चैाधरी, रमेश सिंघवी का आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया एवं यूसीसीआई अवार्ड्स को सफल बनाने में उनके योगदान की प्रशंसा की। साथ ही पदाधिकारियों जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंघल, उपाध्यक्ष विजय गोधा, मानद महासचिव सन्दीप बापना एवं मानद कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल की उनके कार्यों के लिये सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं हमेशा उद्योग के साथ हूं। उद्योग की प्रगति में यदि कोई प्रशासनिक अडचन आये तो मैं हमेशा यथा सम्भव सहयोग करने को तत्पर हूं। ऐसी कोई समस्या आये तो व्यक्तिगत रुप से या चेम्बर के माध्यम से मुझे अवगत करायें। मैं निश्चय ही उस समस्या का समाधान करने का भरसक प्रयास करुंगा क्योंकि उद्योग की प्रगति एवं समृद्धि के साथ ही क्षेत्र का विकास सम्भव है।

यूसीसीआई की अवार्ड सब कमेटी के चेयरमैन पूर्वाध्यक्ष सी.पी. तलेसरा ने यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। सी.पी. तलेसरा ने बताया कि अवार्ड हेतु गठित की गई पांच सदस्यों के जूरी पेनल के सदस्य अनिल वैश्य, अखिलेश जोशी, सीए शोभित अग्रवाल, प्रोफेसर जनत शाह द्वारा उपरोक्त अवार्डो हेतु प्राप्त समस्त प्रविष्टियों में से शाॅर्ट लिस्ट कर सूची तैयार की गई। आकलन के मापदण्डों के अनुसार श्रेष्ठ उपक्रमों का अवार्ड हेतु चयन किया गया है। 

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकार गतिविधियों जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में पौधारोपण, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन, रक्तदान एवं प्लाज्मा डोनेशन आदि में सहयोग देने वाले सदस्यों एवं उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में जूरी पेनल द्वारा शाॅर्ट लिस्ट किये गये नामों में से चयनित अवार्डियों के नाम की घोषणा अवार्ड्स समारोह के दौरान मंच पर की गई। अवार्ड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राजेन्द्र भट्ट के करकमलों से कम्पनियों को निम्नानुसार यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड प्रदान किये गये:

  • पी.पी. सिंघल सोशल एन्टरप्राईज अवार्ड - कर्मा प्राईमरी हैल्थकेयर सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड
  • वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर. अवार्ड - जे.के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
  • पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज - जे.के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
  • आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज - पायरोटेक वर्कस्पेस साॅल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड
  • सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - स्माॅल एन्टरप्राईज - एक्यूरेट सेन्सिग टैक्नोलाॅजिस प्राईवेट लिमिटेड
  • वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - माईक्रो एन्टरप्राईज - (संयुक्त रुप से दो कम्पनियों को दिया गया।) वैष्णव फूड प्रोडक्ट्स एवं देव ग्रुप
  • हारमनी-मेवाड सर्विसेज अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज- के के गुप्ता कन्सट्रक्शन्स प्राईवेट लिमिटेड
  • जी.आर. अग्रवाल सर्विसेज अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज- फ्यूजन बिजनेस साॅल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड
  • डाॅ. अजय मुर्डिया इन्दिरा आईवीएफ सर्विसेज अवार्ड - स्माॅल एन्टरप्राईज- वर्बोलैब्स लैंगवेजेस ओपीसी प्राईवेट लिमिटेड

यूसीसीआई अध्यक्ष की ओर से अवार्ड प्रविष्ठियों में उप विजेता रहने वाली प्रतिभागी कम्पनियों यथा साधना, रामा फाॅसफेट लिमिटेड, सुदीवा स्पिनर्स प्राईवेट लिमिटेड, इस्पिरिट स्टोन्स प्राईवेट लिमिटेड, टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, इजी फ्लक्स पाॅलीमर्स प्राईवेट लिमिटेड, मैराथन हीटर्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, सिद्धार्थ मार्मो प्राईवेट लिमिटेड, मोनोमार्क इंजीनियरिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, मेडिकेयर सोनोग्राफी एण्ड क्लीनिकल लैब, बडाला क्लासेज वर्कस्पेस डिजाईन स्टूडियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

समारोह में उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों, व्यवसायियों, प्रबंधकों, सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अंशु कोठारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मानद महासचिव श्री सन्दीप बापना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह के उपरान्त दीपावली स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन यूसीसीआई के पर्यावरण पार्क में किया गया। समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, आमंत्रित अतिथिगण, यूसीसीआई के सदस्य अपने जीवनसाथी के साथ सम्मिलित हुए और एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। 

दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सदस्यों ने स्नेहभोज के दौरान जादूगर तरुण खमनानी का मैजिक शो, साज बैण्ड द्वारा लाईव प्रस्तुति तथा आतिशबाजी कार्यक्रम का सभी ने आनन्द उठाया। जादूगर तरुण खमनानी तथा साज बैण्ड के कलाकारों द्वारा तीन घंटे का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा समां बांध दिया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal