यूसीसीआई के 55वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन


यूसीसीआई के 55वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

बदलती प्रौद्योगिकी के साथ व्यवसाय की प्रक्रिया में बदलाव लाना जरूरी: श्रीकान्त सोमानी
 
यूसीसीआई के 55वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
वैश्विक चुनौतियों से सामना करने के लिये यूसीसीआई अपने उद्देश्यों पर पुनर्विचार करेगी: रमेश कुमार सिंघवी
 

उदयपुर, 12 फरवरी 2020। “दुनिया भर में प्रौद्योगिकी बहुत तेजी से बदल रही है और इसके साथ ही उत्पादन पैटर्न में भी तीव्र बदलाव आ रहा है। इस कारण एमएसएमई सेक्टर के उपक्रमों को टैक्नोलाॅजी अपग्रेड करने के साथ नई निर्माण प्रक्रियाओं को अपनाने की तत्काल आवश्यकता है।“ उपरोक्त विचार श्रीकान्त सोमानी ने यूसीसीआई में व्यक्त किये। 

उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 55वां स्थापना दिवस समारोह यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सोमानी सेरामिक्स के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकान्त सोमानी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। इन्दिरा आईवीएफ हाॅस्पीटल्स प्राईवेट लिमिटेड के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. अजय मुर्डिया विशिष्ट अतिथि थे। वे इस वर्ष यूसीसीआई द्वारा दिये जाने वाले प्रतिष्ठित लाईफ टाईम अचीवेमेन्ट अवार्ड से भी सम्मानित किये गये।

अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने अपने स्वागत भाषण में यूसीसीआई गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए यूसीसीआई द्वारा पूर्व में संचालित एसडीसी प्रोजेक्ट, जेडडीएच सीक्वा प्रोजेक्ट आदि का विवरण देते हुए एच.डबल्यू.एम. प्रोजेक्ट की स्थापना एवं संचालन में पूर्वाध्यक्ष स्वर्गीय श्री के.एस. मोगरा के योगदान का उल्लेख किया। 

सिंघवी ने वर्ष के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने के लिये विभिन्न सब कमेटियों के चेयरमैन पूर्वाध्यक्ष रमेश चौधरी, पी.एस. तलेसरा, एम.एल. लूणावत, सी.पी. तलेसरा, महेन्द्र टाया, श्रीमति नन्दिता सिंघल, पवन तलेसरा, अंकित सिसोदिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया एवं यूसीसीआई अवार्ड्स को सफल बनाने में उनके योगदान की प्रशंसा की। साथ ही पदाधिकारियों जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन, उपाध्यक्ष मनीष गलूण्डिया, मानद महासचिव प्रतीक हिंगड एवं मानद कोषाध्यक्ष राकेश माहेश्वरी की उनके कार्यों के लिये सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकान्त सोमानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी विकसित समाज का निर्माण नवचार के माध्यम से ही सम्भव है। अपने जीवन के व्यावसायिक अनुभव प्रतिभागियों से साझा करते हुए श्री सोमानी ने कहा कि व्यवसाय में सफलता के लिये पार्टनर, कोच एवं मेन्टर की जरूरत होती है। 

सिक्योर मीटर्स के संजय सिंघल ने अपने सम्बोधन में कहा यह वर्ष यूसीसीआई के संस्थापक स्वर्गीय श्री पी.पी. सिंघल का जन्म शताब्दी वर्ष है। उन्होंने वर्ष 1947 एवं 1965 के दौरान उदयपुर के व्यावसायिक परिदृश्य को रेखांकित करते हुए श्री पी.पी. सिंघल द्वारा उदयपुर में पहले उद्योग की आधारशिला रखने की संघर्ष यात्रा एवं यूसीसीआई की स्थापना के विषय में जानकारी दी।

यूसीसीआई की अवार्ड सब कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमति नन्दिता सिंघल ने यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। श्रीमति नन्दिता सिंघल ने बताया कि अवार्ड हेतु गठित की गई पांच सदस्यों के जूरी पेनल के सदस्य अनिल वैश्य, अखिलेश जोशी, सीए शोभित अग्रवाल, प्रोफेसर जनत शाह एवं श्रीमति निलिमा खेतान द्वारा उपरोक्त अवार्डो हेतु प्राप्त समस्त प्रविष्टियों में से शाॅर्ट लिस्ट कर सूची तैयार की गई। 

आकलन के मापदण्डों के अनुसार श्रेष्ठ उपक्रमों का अवार्ड हेतु चयन किया गया है। श्रीमति सिंघल ने यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स कमेटी के मनीष गोधा, डाॅ. देवाश्री छापरवाल, रौनक शाह, मधुकर दुबे, कविश गुप्ता, अरूण श्रीमाली, अभिनन्दन कारवा, श्रीमति रूचिका गोधा, हेमन्त जैन, प्रतीक हिंगड का आभार प्रकट किया। उन्होंने यूसीसीआई की ओर से अवार्ड प्रायोजित करने वाले उपक्रमों का भी आभार व्यक्त किया।

इस वर्ष के स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण “उद्यमी अपने कौशल का निर्माण कैसे करते हैं’’ विषय पर पेनल डिस्कशन रहा। पेनल डिस्कशन की अध्यक्षता आई.आई.एम., उदयपुर के निर्देशक प्रो. जनत शाह ने की। पेनल डिस्कशन में गोधा एन्टरप्राईजेज के अनिल कुमार गोधा, कोसवी आवरण प्रोड्यूसर कम्पनी की श्रीमति अलका शर्मा, सिक्योर मीटर्स के सुकेत सिंघल, इन्दिरा आईवीएफ हाॅस्पीटल के डाॅ. क्षितिज मुर्डिया तथा गुड डाॅट के अभिषेक सिन्हा ने भाग लिया। 

इन्दिरा आईवीएफ हाॅस्पीटल्स प्राईवेट लिमिटेड के सीएमडी डाॅ. अजय मुर्डिया को यूसीसीआई लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूसीसीआई द्वारा यह अवार्ड जीवनपर्यन्त उल्लेखनीय औद्योगिक, व्यावसायिक, सामाजिक एवं जन सेवा से जुड़ी गतिविधियों के लिये प्रदान किया जाता है। मुख्य अतिथि श्रीकान्त सोमानी एवं अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने डाॅ. अजय मुर्डिया को यूसीसीआई की ओर से यह सम्मान प्रदान किया। 

इसी क्रम में जूरी पेनल द्वारा शाॅर्ट लिस्ट किये गये नामों में से चयनित अवार्डियों के नाम की घोषणा अवार्ड्स समारोह के दौरान मंच पर की गई। अवार्ड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्रीकान्त सोमानी के करकमलों से कम्पनियों को निम्नानुसार यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड प्रदान किये गये:

  • पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड (लार्ज एन्टरप्राईज) - सुदीवा स्पिनर्स प्राईवेट लिमिटेड
  • आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड ( मीडियम एन्टरप्राईज) -  पायरोटेक वर्कस्पेस साॅल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड
  • सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड (स्माॅल एन्टरप्राईज) -  मैराथन हीटर्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड
  • वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड (माईक्रो एन्टरप्राईज) - कासा आर्ट डेकोर प्राईवेट लिमिटेड
  • हारमनी-मेवाड सर्विसेज अवार्ड (लार्ज एन्टरप्राईज) - ई-कनेक्ट साॅल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड
  • जी.आर. अग्रवाल सर्विसेज अवार्ड (मीडियम एन्टरप्राईज) - रिषभ बस प्राईवेट लिमिटेड
  • डाॅ. अजय मुर्डिया इन्दिरा आईवीएफ सर्विसेज अवार्ड (स्माॅल एन्टरप्राईज) - सेलस मेडिकेयर प्राईवेट लिमिटेड
  • वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर. अवार्ड -  जे.के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
  • पी.पी. सिंघल सोशल एन्टरप्राईज अवार्ड - उदयपुर उर्जा इनिशियेटिव्स प्रोड्यूसर्स कम्पनी लिमिटेड
  • स्पेशल जूरी अवार्ड - आईडिया बाॅक्स क्रियेशंस

यूसीसीआई अध्यक्ष की ओर से अवार्ड प्रविष्ठियों में उप विजेता रहने वाली प्रतिभागी कम्पनियों यथा जे.के. सीमेन्ट लिमिटेड, टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, एक्यूरेट सेनसिंग टेक्नोलाॅजीस प्राईवेट लिमिटेड, रीमाज, मेवाड हाॅस्पीटल्स प्राईवेट लिमिटेड, जे.के. लक्ष्मी सीमेन्ट लिमिटेड, कर्मा प्राईमरी हेल्थकेयर सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

समारोह में करीब 300 उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों, व्यवसायियों, प्रबंधकों, सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सिक्योर मीटर्स की श्रीमति शुभम शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal