उदयपुर में मार्बल व्यवसाय 31 तक बंद, अश्विनी बाजार, सूरजपोल, हाथीपोल दोपहर 12 बजे से शांम 6 बजे तक ही खुलेंगे


उदयपुर में मार्बल व्यवसाय 31 तक बंद, अश्विनी बाजार, सूरजपोल, हाथीपोल दोपहर 12 बजे से शांम 6 बजे तक ही खुलेंगे 

कोरोना का असर सामान्य जनजीवन पर 
 
उदयपुर में मार्बल व्यवसाय 31 तक बंद, अश्विनी बाजार, सूरजपोल, हाथीपोल दोपहर 12 बजे से शांम 6 बजे तक ही खुलेंगे
वस्त्र व्यापार संघ, हाथीपोल और अश्विनी बाजार, सूरजपोल व्यापार संघ, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, उदयपुर ट्रेवल एसोसिएशन ने लिया निर्णय 
 

उदयपुर 20 मार्च 2020। कोरोना वाइरस का असर अब लोगो के सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने लगा है। झुंझुनू और भीलवाड़ा पॉज़िटिव केस मिलने से राजस्थान में भी कोरोना का कहर शुरू हो गया है। भीलवाड़ा में आज कर्फ्यू लगाया गया है जबकि राज्य में धारा 144 पहले से लागू है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों को सहयोग करते हुए शहर के विभिन्न व्यापार संघो और असोसिएशनों ने भी पहल करते हुए अपनी दुकानों को 21 मार्च से 31 मार्च तक दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रखने का निर्णय लिया है।

उदयपुर मार्बल असोसिएशन 

उदयपुर मार्बल असोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव ने अपने सभी सदस्यों से दिनांक 22 मार्च से 31 मार्च तक अपना व्यवसाय स्वेच्छा से बंद रखने एवं स्टाफ और लेबर को छुट्टियां देकर उन्हें घर पर रहने की अपील की है।   

हाथीपोल व्यापार एसोसिएशन 

कोरोना वायरस से निपटने के लिये सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों को सहयोग करते हुए हाथीपोल व्यापार एसोसिएशन ने आज बैठक कर आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रातः12 से सांय 6 बजे अपनी दुकानें खोलने का निर्णय लिया। यह जानकारी एसोसिएशन अध्यक्ष गजेन्द्र भंसाली ने दी। 

वस्त्र व्यापार संघ खोलेगा 12 से 6 तक दुकानें

श्री वस्त्र व्यापार संघ ने आज एसोसिएशन अध्यक्ष मदनलाल सिंघटवाड़िया की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में निर्णय लिया वस्त्र व्यापार संघ से जुड़े सभी व्यापारी शनिवार से अपनी दुकानें प्रातः 11 बजे खोलकर सांय 6 बजे बंद कर सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग करेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के मंत्री वेदप्रकाश अरोड़ा ने दी।

अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ 

धानमंडी सी आई साहब व व्यापार संघ की हुई वार्ता मे  यह निर्णय लिया गया की कल दिनाक 21.03.2020 शनिवार से 31 मार्च तक अश्विनी बाजार एवं न्यू अश्वनी बाजार खुलने का समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ही रहेगा। रविवार को जनता  कर्फ्यू मे मार्केट पुर्ण तया बन्द रहेगा। सभी व्यापारियो को इस आदेश की आवश्यक रूप से पालना करनी होगी अन्यथा प्रशासन एंव व्यापार सघं की ओर से पालना नही करने पर उचित कार्यवाही की जा सकेगी।

सूरजपोल व्यापार मंडल अस्थल चौराहा 

प्रशासन के निर्देशानुसार व्यवसाय संघ की प्रशासन के साथ मीटिंग हुई। एवं उसमें निर्णय लिया गया की कल से व्यापारिक स्थल का समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया। साथ ही रविवार को जनता कर्फ्यू के निर्देश के चलते रविवार को सभी अपने व्यापारिक स्थल बंद रखेंगे। इसकी पालना सभी व्यापारी अपनी स्वेच्छा से करेंगे। एवं अपने व्यापारिक स्थल पर स्टाफ एवं स्वयं मार्क्स का प्रयोग करेंगे। सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे। साथ ही व्यापारिक स्थल पर भीड़ नहीं होने देंगे। इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखें। यह समय अवधि 31 मार्च 2020 तक के लिए सुनिश्चित की गई है। 

इस अवसर पर सूरजपोल पुलिस थानाधिकारी रामसुमेर, सूरजपोल व्यापार मंडल स्थल चौराहा के संरक्षक यश देव सिंह, अध्यक्ष सुधीर कालरा, महामंत्री तरुण  खतूरिया, महासचिव पंकज कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कालरा, कोषाध्यक्ष हरीश खत्री एवं समस्त सूरजपोल व्यापार मंडल स्थल चौराहा उपस्थित थे। 

उदयपुर ट्रेवल एसोसिएशन 

उदयपुर ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस सिंघवी और सह सचिव शंकर भाटिया ने बताया की 22 मार्च से अग्रिम आदेशानुसार सभी रूटों की बसों का संचालन एवं बुकिंग कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रखे जायेंगे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal