दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लि. की वार्षिक आम सभा सम्पन्न


दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लि. की वार्षिक आम सभा सम्पन्न 

बैंक का कर पूर्व लाभ (Profit Before Tax) 14.02 करोड़ रुपये हुआ हैै

 
UUCB AGM

उदयपुर 25 मई 2024 । दाऊदी बोहरा रिफॉर्मिस्ट द्वारा शुरू की गई बैंक दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लि. (UUCB) की 51 वीं वार्षिक आम सभा (AGM) कल दिनांक 24 मई 2024 की शाम 7.30 बजे फील्ड क्लब, फतहपुरा, उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें पूर्व अध्यक्षों एवं बडी संख्या में बैंक के सदस्यों ने भाग लिया।

सर्व प्रथम बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुतबुद्दीन शेख ने गत आम सभा दिनांक 26 मई 2023 की कार्यवाही रिपोर्ट पेश की जिसे आम सभा ने अनुमोदित किया।

बैंक के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि वर्ष 2023-2024 में बैंक की जमाएं 794.65 करोड रुपये तथा अग्रिम 356.71 करोड रुपये हो गये है। बैंक का पूंजी पर्याप्ता अनुपात 26.65 प्रतिशत रहा है जो कि बैंक की अच्छी वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

उन्होने बताया की बैंक का कर पूर्व लाभ (Profit Before Tax) 14.02 करोड़ रुपये हुआ हैै। बैेंक का सुरक्षित कोष 124.96 करोड हो गया है। उन्हीने बताया की बैंक अपने ग्राहकों को मौजुदा डिजिटल सुविधाओं जैसे NEFT/RTGS/IMPS, ATM, Debit Card, PMJJBY, PMSBY] UPI, BBPS और नेट बैंकिंग व्यू सुविधा, POS Machine एवं QR Code सुविधा, ATM Card धारकों के लिए Sarvatra Card Safe Application, जिसका उपयोग को Card को ब्लाॅक करने के लिए और ATM निकासी और e-commerce लेनदेन पर वित्तीय सीमा को संशोधित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।

बैंक ने बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए बोहरावाडी, अरवाना मॅाल, खारोल काॅलोनी, मुख्य कार्यालय परिसर और हिरण मगरी शाखा परिसर में उन्नत व नई तकनीक वाले एटीएम लगाये है।

उन्होंने बताया की बैंक ATM, IMPS, UPI, Cheque book (Saving Bank account), SMS जैसी सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है। बैंक अब नेट बैंकिंग शुरू करने का हकदार हैं और संबंधित प्राधिकरण से नेट बैंकिंग के लिए अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

DISCLAIMER:
The Pages under 'Business' are equivalent to Advertorials. They are not written or produced by UdaipurTimes writers/journalists. UdaipurTimes is in adherence to guidelines related to Online Advertising issued by the ASCI. The given information may involve financial or health risk and UdaipurTimes does not endorse or promote any information in this post.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags