उदयपुर 8 फरवरी 2025। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (UN-IYC 2025) घोषित किया गया है, जो सहकारी समितियों की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित करता है। इस अवसर पर भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा भी सहकारिता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहल की जा रही हैं। इसी कड़ी में, दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपनी नई गोल्ड लोन योजना का शुभारंभ किया है, जिससे सहकारिता क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।
राजस्थान की प्रतिष्ठित सहकारी बैंक दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपनी नई गोल्ड लोन योजना का भव्य शुभारंभ किया। यह बैंक द्वारा दी जाने वाली पहली गोल्ड लोन योजना है, जो ग्राहकों को सिर्फ 9.75% वार्षिक ब्याज दर पर सोने के आभूषण के बदले ऋण प्रदान करेगी।
इस विशेष योजना का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने किया, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू महमूदा सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और निदेशक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने कहा "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान यह योजना शुरू की गई है। यह योजना सहकारिता आंदोलन की भावना को सशक्त बनाएगी और आर्थिक सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित करेगी। दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपनी पहली गोल्ड लोन योजना लॉन्च कर राजस्थान में सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बैंक अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी नई गोल्ड लोन योजना सरल प्रक्रिया, न्यूनतम ब्याज दर और त्वरित स्वीकृति जैसी विशेषताओं के साथ ग्राहकों को त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करेगी"
संयुक्त राष्ट्र ने "सहकारिता एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती है"थीम के तहत यह वर्ष समर्पित किया है। इस थीम का उद्देश्य आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश और सतत विकास को बढ़ावा देने में सहकारी संगठनों की भूमिका को रेखांकित करना है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए, उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर यह योजना लॉन्च की है, जिससे सहकारी बैंकों की आर्थिक मजबूती को नया आयाम मिलेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू मेहमूदा ने बताया की दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की यह योजना उन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, जो अपनी व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरतों के लिए त्वरित ऋण लेना चाहते हैं। बैंक ने प्रक्रिया को अत्यधिक सरल और पारदर्शी बनाया है, जिससे ग्राहक बिना किसी परेशानी के न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ ऋण प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, होम लोन, व्हीकल लोन और एमएसएमई/बिजनेस लोन जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठाने का आमंत्रण दिया है।
दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड वर्तमान में राजस्थान में 13 शाखाओं के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहा है। इनमें से 10 शाखाएं उदयपुर में और 1-1 शाखाएं कांकरोली (राजसमंद), सलूम्बर और फतहनगर में स्थित हैं। बैंक ने अपनी विश्वसनीय सेवाओं के चलते अनेक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।
गोल्ड लोन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू महमूदा ने बैंक की इस पहल को ऐतिहासिक करार देते हुए गोल्ड लोन पॉलिसी तैयार करने में अहम योगदान देने के लिए मुख्यालय की प्रबंधक शहनाज़ हुसैन को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य अनीस डीएम, ज़रीना इकबाल और सबीहा ज़री लुकमानी, तथा बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य ज़ाकिर हुसैन पंसारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, बैंक की सभी शाखाओं के मुख्य प्रबंधक और शाखा प्रबंधक भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal