निर्जला एकादशी पर पतंगों से रंग बिरंगा हुआ आसमान, एक ही डोर में उड़ाई 500 पतंगे


निर्जला एकादशी पर पतंगों से रंग बिरंगा हुआ आसमान, एक ही डोर में उड़ाई 500 पतंगे

अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज स्व अब्दुल मालिक की स्मृति में उड़ाई विशाल पतंग 

 
kite

मनोरंजन के साथ साथ मास्क पहनने, दो गज़ की दूरी रखने व वेक्सिनेशन लगवाने का सन्देश उदयपुर वासियो को दिया।

उदयपुर 21 जून 2021। निर्जला एकादशी के अवसर पर आज पूरी लेकसिटी का आसमान रंग बिरंगी पतंगों से भर गया।  शाम पांच बजे बाद बाजार बंद होने के बाद पतंगप्रेमी घर की छत से पतंगों को लुत्फ़ उठाने पहुँच गए। 

एक ही डोर में 500 पतंगे उड़ाई 

लेकसिटी काइट क्लब के अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज ने इन अवसर पर विशेष पतंगों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन फतेहसागर किनारे करते हुए चाइनीज़ मांझे का प्रयोग नहीं करने का सन्देश देते हुए एक डोर से 500 पतंगे उड़ाई । अब्दुल कादिर ने स्वयं द्वारा बनाई गई दिल, बॉक्स, जहाज़, तितली की आकृति व् 10 फिट लम्बी पतंगे आसमान में उड़ाकर मनोरंजन के साथ साथ मास्क पहनने, दो गज़ की दूरी रखने व वेक्सिनेशन लगवाने का सन्देश उदयपुर वासियो को दिया। इस मौके पर जमील मोहम्मद, मकबूल, राहिल आदि ने साथ दिया।  

अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज स्व अब्दुल मालिक की स्मृति में उड़ाई विशाल पतंग 

वहीँ अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज स्व अब्दुल मालिक की स्मृति में कोरोना मुक्त भारत 2021 की विशाल पतंग अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज सुहैल अहमद ने घर की छत से उड़ाई। उदयपुर काइट क्लब के सचिव मनोज आंचलिया ने बताया कि 7 x 7 फ़ीट की पतंग पर कोरोना गाइडलाइन की पालना, सोशल डिस्टेंसिनग, मास्क पहने, वैक्सीन लगवाये जैसे स्लोगन की पतंग उड़ा कर संदेश दिया कि कोरोना से सावधानी रखनी है। इस अवसर पर 50 पतंगों की ट्रैन, महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा की पतंगे उड़ाई गई वहीँ 100 फ़ीट का सांप रूपी पतंग को उड़ाया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal