बोहरा समुदाय ने मनाई ईद


बोहरा समुदाय ने मनाई ईद

दो साल बाद नज़र आई ईद की रौनक

 
eid ul fitr
3 मई को ईद मिलन समारोह

उदयपुर 2 मई 2022 । रमज़ान माह के तीस रोज़े पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने आज सोमवार को ईद उल फ़ित्र का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया।  जहाँ दो साल से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन में बीच ईद उल फ़ित्र का त्यौहार मनाया गया था एवं  ईद के मौके पर पड़ी जाने वाली विशेष नमाज़ घर पर ही रह कर अदा की गई। वहीँ आज सारी पाबंदियां हटने के बाद समुदाय के लोगो ने ईद की खुशियाँ मनाई।  शहर के मुस्लिम समुदाय कल ईद मनाएगा। 

eid

सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की आज सोमवार को रमज़ान के तीस रोज़े पूरे होने पर ईद उल फ़ित्र की विशेष नमाज़ रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद (छोटी बोहरवाड़ी), चमनपुरा, खारोल कॉलोनी एवं पुला स्थित हाल में अदा की गई।  

eid

दाऊदी बोहरा जमात के सचिव ज़ाकिर पंसारी और अध्यक्ष अब्बास अली नाथजी वाला ने बताया की ईद की विशेष को लेकर समुदाय में विशेष उत्साह नज़र आया। दो साल बाद आज फिर बोहरा बहुल क्षेत्रो बोहरवाड़ी, चमनपुरा और खारोल कॉलोनी में ईद की नमाज़ के बाद घर घर में सेवईंया, मिठाई और एक दुसरे को मुबारकबादी का सिलसिला जारी रहा। समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज़ के बाद समाज और देशहित में दुआ की गई।

जिस दिन गुनाहो से दूर रहो वहीँ दिन ईद का है - मौलाना अली असगर खिलौना वाला

maulana ali asgar

ईद उल फ़ित्र के अवसर पर नमाज़ के दौरान रसूलपुरा मस्जिद में मौलाना अली असगर खिलौना वाला ने ईद का मतलब समझाते हुए कहा की जिस दिन गुनाहो से दूर रहा जाये वहीँ दिन ईद का दिन होता है।  नमाज़ के बाद दुआओ में मुल्क में शांति और सदभाव के लिए दुआ की गई। 
   
3 मई को ईद मिलन समारोह

बोहरा यूथ संस्थान की तरफ से प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला ईद मिलन समारोह इस वर्ष कल 3 मई 2022 (मंगलवार) को हाथीपोल स्वप्नलोक के बाहर आयोजित किया जायेगा। बोहरा यूथ संस्थान के सचिव युसूफ अली आरजी ने बताया की सुबह 8:45 बजे से दोपहर 11:15 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने बोहरा और मुस्लिम समेत सभी समुदायों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal