उदयपुर 3 मई 2022 । शहर में आज सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने ईदुलफितर का पर्व मनाया। पलटन सहित विभिन्न मस्जिदों में सुबह 6 से 9 बजे के बीच ईद के ख़ुत्बे की नमाज अदा की गई। नमाज में हजारों लोग एक साथ सजदे में झुके। लोगों ने नमाज के बाद देश में अमन चैन व बारिश की दुआएं मांगी। दो साल कोरोना काल के बाद आज फिर शहर में ईद की चहल पहल नज़र आई।
नमाज के बाद विभिन्न दरगाहो, मज़ारो और कब्रिस्तान जाकर लोगो ने ज़ियारत की और अपने घरों पर सिवइयां खिलाकर एकदूसरे का मुंह मीठा किया। इस अवसर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने घर-घर जाकर एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। घरों में बड़े बुर्जुगों से दुआएं ली, उन्होंने सभी को ईदी दी। ईद पर दिनभर घरों में रिश्तेदारों का तांता लगा रहा।
चेतक सर्कल स्थित पल्टन की मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज़ और खुत्बा सुबह पौने नौ बजे अदा किया गया। मौलाना मुर्तज़ा अली ने ईद के ख़ुत्बे में देश में अमन चैन और भाईचारे के विशेष रूप से दुआ की और अकीदतमंदो से इस्लाम की राह पर चलने और अल्लाह के राह में गरीबो, बेवाओं, यतीमो ज़रूरतमंदो पर अपनी आय में से ढाई प्रतिशत हिस्सा ज़कात के रूप में, फितरा और खैरात को खर्च करने की हिदायत दी और मुस्लिमो को तालीम हासिल करने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक भी चेतक सर्किल पर मौजूद थे, एसपी ने शांतिपूर्वक नमाज़ सम्पन्न होने पर मुस्लिम समुदाय को धन्यवाद और ईद की मुबारकबादी पेश की।
शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज़ पढ़ी गई।
उदयपुर शहर की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद की नमाज़ पढ़ी। दरखानवाड़ी, सवीना, वर्मा कॉलोनी, मस्तान बाबा दरगाह, 80 फिट रोड सज्जननगर, मुल्ला तलाई, ऊपर की मस्जिद सिलावटवाड़ी, गोसिया कॉलोनी, धोलीबावड़ी, जामा मस्जिद चमनपुरा, पटेल सर्किल स्थित दीवानशाह कॉलोनी, चिल्ले की मस्जिद, अलीपुरा, मुर्शीद नगर, खारा कुआँ अंजुमन, मकबरा मस्जिद सूरजपोल, खांजीपीर, रेहमान कॉलोनी, गरीब नवाज़ कॉलोनी, आयड़ ईदगाह, अश्विनी बाजार, बीच की मस्जिद सिलावटवाडी, प्रतापनगर पुराना स्टेशन ईदगाह, हिरणमगरी में ईद की नमाज़ अदा की गई।
इससे पूर्व कल रात को ईद के चाँद का दीदार होते ही मुस्लिम बहुल इलाको में ईद की तैयारियों में समुदाय के लोग जुट गए। इसके चलते देर रात तक मोचीवाड़ा, अंजुमन चौक, बड़ा बाजार और हाथीपोल में लोग कपडे, जूते और इत्र की खरीददारी करते देखे गए। सुबह सवेरे ईद की नमाज़ सम्पन्न होते ही लोगो ने गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबादी पेश की एवं कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूमों की कब्र और दरगाहो पर जाकर अकीदत के फूल पेश किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal