आज 12 मई को जोधपुर अपना 564वां स्थापना दिवस मना रहा है। राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर, जोधपुर अपने अंदर कई ऐतिसाहिक युद्ध और शौर्य गाथाओं को समेटे हुए है, जिसकी स्थापना राव जोधा ने 12 मई 1459 में की थी। सूर्य की तेज और सीधी किरणें जोधपुर की धरती पर पड़ने से सूर्य नगरी के नाम से विख्यात इस शहर के स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान की जानी-मानी हस्तियां नगरवासियों को देश के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप के माध्यम से बधाई दे रही हैं।
इसी बीच, राजस्थान टूरिज़्म ने अपने आधिकारिक कू हैंडल के माध्यम से जोधपुर के स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए कहा है:
जोधपुर, जिसे राजस्थान की सन सिटी भी कहा जाता है, आज अपना 564वां स्थापना दिवस मना रहा है।
#Jodhpur #SunCity #JodhpurFoundationDay #Rajasthan #RajasthanTourism
जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत यहां की इंद्रधनुषीय छटा का विस्तृत विवरण देते और जोधाणा की माँ से माटी को माथे पर लगाते हुए कहते हैं:
पूज्य राव जोधा जी ने आज ही के दिन जोधपुर को देश और दुनिया के नक्शे में एक अपूर्व और अटल पहचान के साथ स्थापित किया था। ये सूर्य नगरी भी है, ये नीली नगरी भी है, यहां के हर कोने में इंद्रधनुषीय छटा है।
ये मेरे मन की नगरी है, मेरे कर्म की नगरी है, मेरे धर्म की नगरी है। मैं जोधाणा की मां सी माटी को माथे पर लगाकर यहां के हरेक भाई - बहन को स्थापना दिवस की हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
17वीं लोकसभा के अध्यक्ष, ओम बिरला ने कू मंच के मल्टी-लिंगुअल फीचर का उपयोग करते हुए राजस्थानी भाषा में नगरवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं:
सूर्यनगरी जोधपुर के स्थापना दिवस की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएँ।
शेरगढ़, जिला जोधपुर से राजस्थान विधानसभा की सदस्य, मीना कंवर जोधपुरवासियों को बधाई देते हुए कहती हैं:
समृद्ध इतिहास, साहस, शौर्य की धरती, अपणायत से भरे जोधपुर के स्थापना दिवस की सभी जोधपुरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
शेरगढ़, जिला जोधपुर से राजस्थान विधानसभा की सदस्य, मीना कंवर जोधपुरवासियों को बधाई देते हुए कहती हैं:
समृद्ध इतिहास, साहस, शौर्य की धरती, अपणायत से भरे जोधपुर के स्थापना दिवस की सभी जोधपुरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal