मकर सक्रांति पर शहर में विभिन्न आयोजन

मकर सक्रांति पर शहर में विभिन्न आयोजन

दिव्यांगों के लिए शिविर, निर्धनों को दानपुण्य, कंबल वितरण, रक्तदान और खेल का आयोजन 

 
makar sankranti

उदयपुर 14 जनवरी 2023। ज़िले में आज मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गए जहाँ गरीबो को दानपुण्य, कंबल वितरण, रक्तदान शिविर तो कहीं खेल दिवस भी मनाया गया वही नारायण सेवा संसथान ने विशाल शिविर का आयोजन किया। 

नारायण सेवा के शिविरों में 850 से अधिक दिव्यांग हुए लाभान्वित

आजादी के अमृत महोत्सव एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार व दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सौजन्य से उदयपुर के दिव्यांग एवं वृद्धजनों के सेवार्थ विशाल शिविर सैकड़ों दिव्यांगों के चहेरों पर मुस्कान लाने के साथ शनिवार को सम्पन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग बन्धुओं को आत्मनिर्भर बनाने व पुनर्वास के क्षेत्र में बेमिसाल काम कर रहा हैं। दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में लौटने लगे है। समारोह के अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने दिव्यांगों से केंद्र एवं राज्य सरकार की चल रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 

इससे पूर्व संस्थान संस्थापक कैलाश मानव, अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल, कमला देवी, वंदना अग्रवाल, ट्रस्टी देवेन्द्र चौबीसा ने मंचासीन अतिथियों का प्रतीक चिन्ह, माला, साफा पहनाकर अभिनंदन किया। नारायण सेवा संस्थान के यूके चेप्टर के मैनेजिंग ट्रस्टी भीखू भाई पटेल ने शिविर में आए दिव्यांगों को भोजन पैकेट व बिस्किट वितरित करते हुए गुजरात में शिविर करवाने की घोषणा की।

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर के शिविर में 355 जन का पंजीयन हुआ। जिसमें 100 को ट्राइसाईकिल, 20 को व्हीलचेयर और 20 को वैशाखी दी गई। वहीं वृद्धजनों और सुनने की समस्या ग्रस्त जनों को 25 श्रवण यंत्र निःशुल्क दिए गए। शिविर में 45 दिव्यांग का शल्य चिकित्सा के लिए चयन हुआ तथा 90 अंग विहिनों का कृत्रिम हाथ-पैर के लिए माप लिया गया। जिन्हें एक बाद कृत्रिम अंग पहनाए जाएंगे। शनिवार को ही डूंगरपुर और जालोर में दिव्यांग सहायता शिविर के अलावा संस्थान के 40 शाखा-आश्रमों में अन्नदान - वस्त्रदान के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें 5000 से अधिक जरूतमंदों तक सेवा पहुंची। शिविर संयोजक नरेन्द्र सिंह चौहान, हरिप्रसाद लढ्ढा एवं रोहित तिवारी ने दिव्यांगों को तिलक लगाकर विदा किया। धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी और संचालन महिम जैन ने किया।

मकर संक्रांति पर 200 परिवार को कम्बले वितरण कर किया गरीबों का सम्मान 

जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में ईजी फ्लेक्स लिमिटेड उदयपुर एवं फास्टर संस्थान ईन्टाली के संयुक्त तत्वावधान में ईन्टाली भील बस्ती एवं चायलाखेड़ा खेड़ा भील बस्ती के दो सौ गरीब परिवारों को कम्बले वितरित की गई।

Makar Sankranti

फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के कार्यक्रम के  भामाशाह अशोक बोहरा के निर्देश में मुख्य अतिथि आदित्य बोहरा प्रबंधक ईजी फ्लेक्स एवं विशिष्ट सम्मानित अतिथि  आकांक्षा बोहरा के द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गरीब परिवारों को कम्बले वितरित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओम प्रकाश किराड के अनुसार मुख्य अतिथि का स्वागत भरत मेनारिया द्वारा किया गया। भील बस्ती ईन्टाली में 150 एवं भील बस्ती चायलाखेडा के गरिब परिवार को लाभान्वित किया।

कार्यक्रम के विशेष सम्मानित अतिथि कालू लाल पीपाड़ा, ओम प्रकाश सोनी, कमल कुमार गुर्जर, भरत मेनारिया आदि के सानिध्य में कंबल वितरित की गई। इस इस अवसर पर रमेश चंद मीणा प्रधानाध्यापक, सुश्री सोनू कुमारी, अनिता मीणा, रेखा माली  अध्यापिका ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

श्री अन्नपूर्णा माता जी धर्मोत्सव समारोह समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

श्री अन्नपूर्णा माता जी धर्मोत्सव समारोह समिति द्वारा मकर सक्रांति के पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक कुंदन चौहान ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री मारू लोहार सिकलीगर समाज के नोहर में चले शिविर में 153 यूनिट रक्तदान हुआ एवं सभी रक्त दाता एवं मातृशक्ति ने उत्साह से भाग लिया । 

makar sankranti

शिविर में समिति के सचिव पुरुषोत्तम जीनगर, कमल चोहान, आशीष, एडवोकेट गणेश चौहान, घनश्याम सोनी, गिरिराज सिंह, भरत सोनी, घनश्याम परिहार, राजेश, पंकज, भरत, विनय, अनूप, विजय, लाला, बाबू, कुणाल, अक्षय, भूपेन्द्र , महेन्द्र, हिमांशु दिलीप रजवानीय, नवीन, हेमन्त ,रामचन्द्र, कमलेश, मनोज, अजीत,कृष,राहुल, नरसिम्हा, मनीष ,आदित्य आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक ने सभी रक्तदाता, मातृशक्ति, समिति सदस्यों एवं शिविर के लिए जगह उपलब्ध करवाने हेतु श्री मारू लोहार सिकलीगर समाज के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

लाभ चंद सेवा संस्थान द्वारा कपड़े का वितरण किया गया

makar sankranti

लाभ चंद जैन सेवा संस्थान की और से शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर रघुनाथपुरा ग्राम मे स्थानीय लोगों को वस्त्रों को वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक डॉ कमलेश तथा वरिष्ठ *पत्रकार विपिन गाँधी मौजूद थे इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष हिमांशु जैन, कला महाविद्यालय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौर, ललित तेली, संगीता राव, विशाल सुथार सतीश यादव उपस्थित थे। 

लेडिज सर्किल ने वितरीत किये 500 कंबल

मकर सक्रांति के उपलक्ष में लेडीज सर्किल इंडिया द्वारा दुबे फाउण्डेशन के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर मादड़ी, रेती स्टैंड, खालसा पब्लिक स्कूल, सुखाडिया सर्कल ,सेलिब्रेशन मॉल व अन्य स्थानों पर 500 कंबल वितरीत किये।

इस सामाजिक परियोजना की संयोजक एवं दुबे फाउंडेशन की निर्देशिका श्रीमती श्वेता दुबे ने बताया कि सर्दी में ठिठुरते जरूरतमंदों लोगों को 500 कंबल वितरीत किये गये। कंबल वितरण का कार्य लेडीज सर्किल इंडिया व दुबे फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन नेहा कोठारी, सचिव गरिमा बाबेल, लेडिज सर्किल 171 की सदस्या टीम से श्रीमती अदिति दद्दा, लवली अग्रवाल, साक्षी जैन और तबस्सुम पठान, सुरभि करणपुरिया और श्रीमती दीप्ति मुर्डि़या उपस्थित थीं।
 

मातुश्री महिला क्लब ने मनाया मकर संक्रान्ति पर्व  

makar sankranti

मातुश्री महिला क्लब ने आज सीसारमा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मकर सक्रान्ति पर्व मनाया। क्लब की आशा कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन की कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका यशवन्त जैन के सहयेाग से वितरीत किये गये सीसारमा स्कूल में बच्चों को खाद्य सामग्री के किट, तिल के लड्डू, बाॅल आदि सामग्री प्रदान की। सर्दी को ध्यान में रखते हुए गांवो में निर्धनों को कम्बल भी प्रदान किये। इस अवसर पर आभा झंवर, सपना वर्मा, पुष्पा पोखरना, मंजू भण्डारी, रेखा गोलछा, नीरू मिश्रा आदि आदि उपस्थित थी।

मार्बल व्यवसायियों ने मकर सक्रांति पर्व को (मार्बल खेल दिवस) हर्षोल्लास के साथ मनाया

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन एवं उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति के संयुक्त तत्वावधान में मकर सक्रांति का पावन पर्व फिल्ड क्लब में बड़े ही हर्षोल्लास व पारिवारिक तौर पर मनाया। उक्त मार्बल खेल दिवस में अतिथि पूर्व सांसद व कांग्रेस स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य रघुवीर मीणा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, यूसीसीआई के महासचिव  मनीष गलुंडिया, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अजय पंड्या के आतिथ्य में मनाया। 

makar sankranti

प्रातः 8.30 बजे से ही बच्चे वह महिलाएं उत्सवी माहौल में आने प्रारंभ हो गए। गत वर्ष की भांति इस वर्ष बच्चे व महिलाओं की संख्या दोगुनी से भी अधिक थी। कार्यक्रम के आरंभ में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत, सचिव रमेश जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र मोर, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष राजेश खमेसरा आदि ने रघुवीर मीणा, ताराचंद मीणा, मनीष गलुंडिया, अजय पंड्या का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने दोनों संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मार्बल व्यवसाय के लिए यह पर्व वास्तव में ऐतिहासिक है क्योंकि इतने बड़े व्यावसायिक व औद्योगिक समूह का आपस में मिलकर इस तरह से आयोजन लगातार 30 वर्षों से पारिवारिक तौर पर मनाया जाना वास्तव में अविस्मरणीय व गौरव की बात है। इसी क्रम में रघुवीर मीणा ने भी सभी मार्बल व्यवसायियों को नव वर्ष व मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दी।  

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के सचिव रमेश जैन ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट में उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 150 रन बनाए जिसके जवाब में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसमें मैन ऑफ द मैच सुमित हीरानंदानी रहे। जिन्होंने 36 बॉल पर 69 रनों की पारी खेलकर मैच को जीतने में अहम् योगदान दिया व साथ ही महिलाओं एवं बच्चों ने मिलकर चेयररेस व हाउजी खेल का भरपूर आनंद लिया। सभी व्यापारियों ने मिलकर पतंग उडाई व गुल्ली डण्डा खेलकर अपना मनोरंजन किया। खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी बच्चों को उपहार वितरित किए गए।

कार्यक्रम को सुनियोजित व व्यवस्थित करने के लिए उपाध्यक्ष राजेंद्र मौर, सह सचिव पिंटू प्रजापत, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन कार्यक्रम संयोजक अखिलेश दोशी, पूनमचंद मोर सभी कार्यकारिणी सदस्य वह एसोसिएशन स्टाफ आदि ने भरपूर सहयोग किया।

विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामगिरि

विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामगिरि में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध क्लासिकल नृत्यांगना श्रीमती देवयानी करवाँ थी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वे विद्या भवन जैसी प्रतिष्ठित, मुल्य एवं आदर्शों को प्रथामिकता देने वाली संस्था में मुख्य अतिथि बन कर आना सौभाग्य की बात समझती है। 

कार्यक्रम में विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता व मुख्य संचालक अनुराग प्रियदर्शी ने क्रमशः अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्या विजयश्री यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती पुष्पा राजपूत एवं शिक्षक दलपत सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया। विद्या भवन की सभी संस्थाओं द्वारा एक-एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कक्षा नर्सरी व केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने उमंग, उल्लास, खुशी और आत्मविश्वास का संदेश देते हुए बहुत ही मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वर्तमान में महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को दर्शाता एक नाटक प्रस्तुत किया। पंजाबी लोक नृत्य जागो एवं गिद्धा की प्रस्तुति के माध्यम से लोहरी पर्व भी मनाया गया।

मकर संक्रांति पर कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कार्यकर्ताओं के साथ खेला सितोलिया

मंकर संक्रांति पर्व पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के खेल मैदान पर अकादमिक एवं गैर अकादमिक कार्यकर्ताओं के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने सितोलिया खेल कर किया। 

डॉ. रचना राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकर्ताओें के बीच क्रिकेट, टेबल टेनिस, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में बढचढ कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को आगामी दिनों में होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. बलिदान जैन, डॉ. रचना राठौड, डा. अमी राठौड, सुभाष बोहरा, डॉ. अमित दवे, डॉ. गुणबाला आमेटा, डॉ. इंदू आचार्य, डॉ. हरीश मेनारिया, डॉ. सुनिता चूग, डॉ. हरीश चौबीसा सहित कार्यकर्ताओं ने खेल में हिस्सा लिया।


 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal