उदयपुर 15 सितंबर 2024। हर वर्ष की तरह बोहरा समाज में प्रचलित मिस्री इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक रबी उल अव्वल की 12वी तारीख ईद मिलादुन्नबी का जश्न आज (रविवार) को मनाया गया।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर ओड़ा वाला ने बताया की शनिवार रात को महफ़िल ए मिलाद छोटी बोहरवाड़ी स्थित खानपुरा मस्जिद में आयोजित की गई। महफ़िल ए मिलाद में असरार अहमद जावरिया वाला एन्ड पार्टी, मुजम्मिल के आर एन्ड पार्टी, सरफ़राज़ मुहिब एन्ड पार्टी, मोइज़ अली एन्ड पार्टी और अन्य नातख्वानो ने हज़रत मुहम्मद साहब (स.अ. व.) की शान में कसीदे और एक से बढ़कर एक नात कलाम पेश किये तो जनाब हाजी मुल्ला पीर अली द्वारा हज़रत मुहम्मद साहब (स.अ. व.) की जीवनी और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। महफ़िल के बाद मस्जिद कमिटी खानपुरा की तरफ से तबर्रुक का भी इंतेज़ाम किया गया।
इस अवसर पर सभी बोहरा समाज की मस्जिदों खानपुरा, रसूलपुरा, वजीरपुरा, मोइयदपुरा, चमनपुरा, खारोल कॉलोनी और दाऊदी बोहरा जमात के कार्यालय को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया।
बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी ने आशाधाम के विमंदितों के साथ साझा की खुशियां
बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियांजी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर संस्था द्वारा विमंदितों के लिए बने आश्रय स्थल आशाधाम में जाकर वहां मौजूद विमंदितों और बुज़ुर्गो के साथ अपनी खुशियां साझा की। इस अवसर पर न सिर्फ उनको खाना और मिठाई तकसीम की बल्कि उनके साथ कुछ वक्त भी बिताया। वहीँ बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्यों ने आशाधाम में सेवारत कार्मिको और मरीज़ो के साथ मानवता और सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
इससे पूर्व बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सचिव सरफ़राज़ राजनगर वाला ने ज़रूरत पड़ने पर भविष्य में आशाधाम को मेडिकल सहायता और हरसंभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के फखरुद्दीन रंगवाला, शब्बीर नासिर, मोइज़ जरी वाला, अहमद नाथ और अकील गुरावाला का सहयोग रहा।
शाम को सामूहिक नियाज़
दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास अली नाथजीवाला और सचिव ज़ाकिर पंसारी ने बताया कि रविवार शाम को बोहरवाड़ी स्थित जमातखाना में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सामूहिक नियाज़ का आयोजन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal