शहर ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस


शहर ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस  

विभिन्न संस्थानों पर ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस

 
Republic day 2025

उदयपुर 27 जनवरी 2025। शहर एवं ज़िले के विभिन्न संस्थानों, कार्यस्थलों में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  सभी संस्थानों ने इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ साथ सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम कर राष्ट्रीय पर्व मनाया। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार सुबह उदयपुर के सर्किट हाउस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री को श्री हवा सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन की एक कम्पनी की टुकड़ी ने सलामी दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) श्री शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आबकारी आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आबकारी भवन उदयपुर राजस्थान में उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते ने आबकारी भवन मुख्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस समारोह में आबकारी निरोधक दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं सलामी दी गई। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में आबकारी आयुक्त श्री नकाते ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत,  वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय, मुख्य लेखाधिकारी जीएल जाट सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बार एसोसिएशन उदयपुर

बार एसोसिएशन उदयपुर ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा प्रातः 11:00 बजे जिला न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की अधिवक्ताओं द्वारा गीत कविता वेशभूषा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले अधिवक्ताओं को परितोषित दिया गया।

Bar association

बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने की तथा विशिष्ट अतिथि में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायाधीश भवानी शंकर पंड्या, राव रतन सिंह को चेयरमैन बीसीआर, रोशन लाल जैन, अरुण व्यास, शंभू सिंह राठौड़, महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा रहे। तत्पश्चात फील्ड क्लब में न्यायिक अधिकारीगण एवं बार एसोसिएशन उदयपुर का लॉन टेनिस एवं क्रिकेट का मैत्री मैच आयोजित किया गया जिसमें पहली बार इंडोर गेम भी आयोजित किया गया था जिसमें जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं मोटर दुर्घटना अधिकरण क्रम संख्या 2 के पीठासीन अधिकारी भवानी शंकर पंड्या तथा एडवोकेट कपिल टोड़ावत व एडवोकेट अनिल असालिया के बीच में लॉन टेनिस डबल्स का मुकाबला हुआ जिसमें न्यायिक अधिकारी विजयी रहे।

उसके उपरांत फील्ड क्लब क्रिकेट ग्राउंड में न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें बार एसोसिएशन उदयपुर की टीम विजय रही और समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया कार्यक्रम का धन्यवाद महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने किया। कार्यक्रमों में कार्यकारिणी के सदस्य सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी,सहवत सदस्य मंजू चौहान, घनश्याम सिंह चौहान, नासिर हुसैन, दशरथ सिंह राजपुरोहित, संजीव दत्त शुक्ला, नवीन वसीटा, मदन पटेल, उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के खेल मैदान में 76 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि प्राचार्य जय प्रकाश को पायलट गार्ड की अगुवाई में सलामी मंच तक लेकर पहुंचे, जहां प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं सभी के द्वारा राष्ट्रीय सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया, तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा परेड का अवलोकन किया गया तथा परेड द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। 

प्राचार्य ने अपने गणतंत्र दिवस के उद्बोधन भाषण में संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमें संस्थान के सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड, कवच प्रणाली का मॉडल रूम, स्टेशन मास्टर सिम्यूलेटर, आधुनिक मेस एवं हॉस्टल निर्माण, सभागार का रीनोवेशन, संस्थान का पूर्णतः वाई फ़ाई होना आदि कार्य शामिल है।  साथ ही संस्थान की आगामी योजनाओं जैसे ओनलाइन परीक्षा, आई गोट ट्रेनिंग माड्यूल, खेलकूद सुविधाओं  में बढ़ोतरी आदि के बारे में भी अवगत कराया।   

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में देशभक्ति से ओतप्रोत गायन एवं नृत्य का प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। अंत में मुख्य अतिथि प्राचार्य जय प्रकाश एवं संस्थान की महिला कल्याण  समिति की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थान की महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी अध्यक्षा द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में लगभग 225 संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों एवं सदस्यों को पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य अतिथि एवं संस्थान सदस्यों द्वारा तिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़ कर सभी को एकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान में प्रशिक्षणरत लगभग 1050 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों के अलावा अधिकारीगण, प्रशिक्षक एवं परिवार सदस्य भी मौजूद रहे। 

बागोर की हवेली

उदयपुर, 27 जनवरी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर हेमंत मेहता, कार्यक्रम अधिशाषी द्वारा बागोर की हवेली में झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी केन्द्र उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत ने दी।

भूपाल नोबल्स संस्थान

विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान की समस्त इकाइयों का सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह संस्थान के खेल मैदान में हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी एवं विशिष्ट अतिथि ले. कर्नल मनमोहन सिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड, आदि टुकड़ियों की सलामी ली। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी.पी. जोशी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व भारत के नागरिकों का गौरवमय पर्व है। 

Republic day Udaipur

इस अवसर पर संस्थान की विभिन्न इकाइयों की एन.सी.सी. की एयर, आर्मी और नेवल विंग की सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के कैडेट्स, स्काउट गाईड, क्लब बुलबुल, फार्मेसी, विधि एवं शारीरिक शिक्षा की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लेते हुए  पाइलेटिंग ऑफिसर माधवी सुधार के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया। संस्थान की विभिन्न इकाइयों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें देश की सांस्कृतिक विविधताओं को प्रत्यक्ष किया गया एवं देशभक्ति के भाव को जाग्रत किया गया। मार्चपास्ट प्रदर्शन में जूनियर विंग में 10 राज बटालियन एन.सी.सी., आर्मी जूनियर डिविजन, भूपाल नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम रहा व द्वितीय स्थान पर 01 राज लेवल यूनिट एन.सी.सी.रहा। सीनियर वर्ग में 5 राज बटालियन एन.सी.सी. आर्मी सीनियर डिविजन राजसमन्द, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द प्रथम व 5 राज बटालियन एन.सी.सी. आर्मी सीनियर विंग, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय उदयपुर द्वितीय रहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियो में जूनियर विंग में बी.एन. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल प्रथम एवं बी.एन. पब्लिक स्कूल द्वितीय रहा। सीनियर वर्ग में बी.एन. पी.जी. गर्ल्स कॉलेज राजसमन्द प्रथम एवं बी.एन.पी.जी. कॉ-एड कॉलेज द्वितीय रहा।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा एन.सी.सी. एवं खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले कैडेट्स एवं खिलाड़ियों एवं परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के विजेतााओं को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न देकर समादृत किया गया। निर्णायक के रूप में डॉ. हितैष गंधर्व, डॉ. शिवांगी भट्ट, कृष्णेन्दु साहा उपस्थित थे। इस अवसर पर भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विद्या प्रचारिणी सभा के संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह झाला, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़, कार्यकारिणी सदस्य नवल सिंह जुड़, सुरेंद्र सिंह रुद, महेन्द्र सिंह पाखण्ड, महेन्द्र सिंह पाटिया, कमलेश्वर सिंह सारंगदेवोत, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, ऑल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव भानुप्रताप सिंह सोलंकी, समाज सेवी हर्षवर्धन सिंह रुद, विप्रस के गजेंद्र सिंह घटियावलीं, सत्यनारायण सिंह मदारा, नरेंद्र पाल सिंह सेमारी, दिलीप सिंह दूदौड़,  भानु प्रताप सिंह ओछडी, आदि गणमान्य संस्थान के विभिन्न इकाइयों के अधिष्ठाता, निदेशक, परीक्षा नियंत्रक, संकाय सदस्य, कर्मचारीगण, अभिभावकगण सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन डॉ. अनिता राठौड़, डॉ. मनीषा शेखावत ने किया।

आयुर्वेद महाविद्यालय

 मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यकम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो० महेश दीक्षित ने ध्वजारोहण द्वारा किया गया । प्रो .दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र के प्रति हमारे जो कर्तव्य हैं उनका हम सभी को संकल्प लेकर पूरा करना चाहिए और तन- मन- धन से हमें राष्ट्र सेवा करनी चाहिए ।

republic day 2025 udaipur

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विष्णु कुमार मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों हेतु प्राचार्य महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्त में कार्यालय अधीक्षक डॉ पी डी शर्मा द्वारा सभी का धयवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किशोरी लाल शर्मा द्वारा किया गया । 

प्रताप गौरव केन्द्र

उदयपुर, 27 जनवरी। उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में 76वां गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया गया। केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्र में ध्वजारोहण भी किया गया। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के मंत्री डॉ. सुहास मनोहर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर गौरव केन्द्र के कार्यकर्ताओं सहित समिति सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

नारायण सेवा संस्थान

उदयपुर, 27 जनवरी  नारायण सेवा संस्थान के उदयपुर स्थित सभी परिसरों एवं प्रयागराज में महाकुंभ मेला सेवा शिविर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। उदयपुर के मानव मंदिर में संस्थापक कैलाश 'मानव' ने, अंकुर प्रशासनिक भवन में अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने एवं कुम्भ शिविर में निदेशक वंदना अग्रवाल ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।  सेवा महातीर्थ में डॉ. बी. एल शिंदे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय

देश का 76वां गणतंत्र दिवस सूरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर सूरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी की अध्यक्षता में झंडारोहण कर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस मनाया। 

झंडारोहण कार्यक्रम में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य विवेक कटारा, देहात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोड़ सिंह सिसोदिया, देहात जिला कांग्रेस महासचिव डॉ महेश त्रिपाठी, देहात कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, देहात कांग्रेस सचिव रतन लाल पूर्बिया, दिनेश औदिच्य, लक्ष्मी लाल सोनी, सेवादल के दया लाल चौधरी, इश्तियाक चंचल, महेंद्र डामोर, पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, धनपाल जैन, गोपाल सरपटा सहित कई पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय 

76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के केशव निकुंज, शिवाजी नगर उदयपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। झंडारोहण न्यास के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली ने किया तथा मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार पामेचा ( मरुधरा ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त ) रहे। कार्यक्रम में शिवाजी नगर कॉलोनी के स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने पर्याप्त संख्या में भाग लेकर गणतंत्र दिवस को उल्लास पूर्वक मनाया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता न्यास के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली ने गणतंत्र दिवस और भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता का सभी को संकल्प दिलाते हुए अपने संविधान के बारे में अवगत करवाते हुए भारतवर्ष द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्षों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। झंडारोहण कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ प्रचारक मनफूलसिंह और सुरेंद्र सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

वस्त्र व्यापार संघ ने मनाया गणतन्त्र दिवस

वस्त्र व्यापार संघ ने 76 वंा गणतन्त्र दिवस समारोह मालदास स्ट्रीट संघ कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया। ध्वजारोहण अध्यक्ष मदनलाल सिंघटवाड़िया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने संविधान के महत्व व अपने अधिकारों की जानकारी दी। समारोह में सचिव वेदप्रकाश अरोड़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

एमपीयूएटी

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित खेल मैदान पर देश का 76 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने ध्वजारोहण किया एवं एन.सी.सी., एन.एस.एस कैडेट स्काउड गाइड परेड की सलामी ली। इस अवसर पर डाॅ. कर्नाटक ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वतंत्र और एकीकृत भारत की मूल भावना का प्रतीक है। 26 जनवरी 1950 वह गौरवशाली दिन था, जब हमने भारत के संविधान को लागू किया। आज देश के लिए अनगिनत नायकों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का दिन है। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, वित्त नियंत्रक व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. लतिका व्यास ने बताया कि परेड का नेतृत्व अंडर ऑफिसर वंश प्रताप सिंह चौहान ने किया व कार्यक्रम का संचालन दीपक चैबीसा ने किया।

विद्या भवन रुरल इंस्टीट्यूट

विद्या भवन रुरल इंस्टीट्यूट महाविद्यालय के प्रांगण में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। झंडारोहण विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र कुमार तायलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि हम विद्या भवन को शैक्षणिक क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसित करने का पुरा प्रयास करेंगे।

स्वागत भाषण संस्था के निदेशक डाॅ. टी. पी शर्मा ने किया। विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक राजेन्द्र भट्ट द्वारा गणतंत्र दिवस का उद्बोधन देते हुए कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु सभी का साथ होना आवश्यक है। इस अवसर पर डाॅ. अनिल मेहता, पुष्पा शर्मा, हंसराज चौधरी एव अन्य कार्यकारणी के सदस्य भी सम्मिलित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल मेहता द्वारा द्वारा किया गया।

मुस्कान क्लब-देश भक्ति गीतों की सुरलहरी

मुस्कान क्लब यूथ रेविजिटेड़ ने सप्ताहिक विशेष कार्यक्रम मे गणतंत्र दिवस मानते हुए जनवरी माह मे जन्मे 20 सदस्यो का सम्मान किया व उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामनाएं की।मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की  30 देश भक्ति से सराबोर गीतों की सुरलहरी पिरोने वाले कांति पुनमिया-ए मेरे वतन के लोगों, सुरेखा बाबेल-इंसाफ की डगर से, अजीत सिंह खींची-कर चले हम फ़िदा, चंद्र सिंह सांखला-ए मेरे प्यारे वतन, सुनीता शर्मा-मेरे देश की धरती, मंजू सनाढ्य-हम उस देश के वासी हैं, शांति लाल गोडलिया-आओ बच्चो तुम्हे दिखाएं, हरी प्रकाश माली-छोड़ो कल की बाते, रजनी जोशी-मेरा रंग दे बसंती चोला, नलिनी बंधु-जहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया सहित अन्य सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश शर्मा ने किया व के के त्रिपाठी एवं सूरज मल पोरवाल ने मंच साँझा किया। राष्ट्र गान व अल्पाहार से समापन हुआ।

एश्वर्या कॉलेज

ऐश्वर्या कॉलेज में 76 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में केन्द्रीय टीसीसी एनएमईटी ऑफ मिनिस्टरी ऑफ माइन्स के एक्सपर्ट मेंबर डॉ एस के वशिष्ट थे। छात्रा प्रांजल मोगरा एवं प्रियल जोशी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर खुशाल मेघवाल एवं समूह द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। बीएससी बीएड ततीय वर्ष के छात्रों द्वारा देशभक्ति नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। खुशवंत जोशी एवं भारत सिंह द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुतियां दी गई। 

स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान

स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित एस.एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा में 76 वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुभाष राजक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के कोषाध्यक्ष दिग्विजय राजक ने ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कायक्रम के अन्तर्गत छात्राध्यापिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियॉ दी।

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ट्रस्ट के सीईओ मयंक गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य मयंक त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने वैश्विक नागरिक के कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को एक सैनिक की तरह राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा। वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम के समाप्ति हुई।

मार्बल व्यापारियों ने फहराया तिरंगा

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी मार्बल व्यापारियों के साथ एसोसिएशन कार्यलय पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने कहा कि आज हमारा देश लगभग सभी क्षेत्रो में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। हमें भी एक दुसरे का सहयोग करते हुए देश के विकास में अवश्य योगदान देना चाहिए।

एक बटा विकास समिति

गोवर्धन विलास हाउसिंग सोसायटी की एक बटा विकास समिति की ओर से 76 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सोसायटी के पार्क में समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पोखरना एवं सचिव भोलादीप साहनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सोसायटी की महिलाओं एवं बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

सेन्ट एन्थोनिज

स्थानीय सेन्ट एन्थोनिज सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 26 जनवरी रविवार को 76 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया । मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूज़ा  द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देश-भक्ति नृत्य, कविता व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस मौके पर प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई । यह जानकारी मिडिया प्रभारी विकास साहू ने दी ।

PMCH

उदयपुर 27 जनवरी। भीलो का बेदला स्थित स्थित पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्याालय में 26 जनवरी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह मे पेसिफिक मेडिकल विष्वविधालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि चिकित्सा एक ऐसा पेशा है जिसमें नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा का भी मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल, डेन्टल, नर्सिग, फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरपी एवं पैरामेडिकल के विघार्थीओ ने देशभक्ति से ओतप्रोत सास्कृतिक कार्यक्रमों की आर्कषक प्रस्तुतियॉ दी। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस परिहार, सीईओ शरद कोठारी सहित सभी कॉलेजों के डीन एवं डॉयरेक्टरो सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags