geetanjali-udaipurtimes

दिवाली मेले में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

दिन से देर रात तक दुकानों में होती रही खरीददारी
 | 

उदयपुर 13 अक्टूबर 2025 । नगर निगम दीपावली मेला 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भी स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कहने लगे कि उदयपुर केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं है बल्कि प्रतिभाओं से भरी सिटी भी है।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि यहां कि प्रतिभाएं स्तरीय है इनको केवल मंच की जरूरत है जिस पर वो अपना प्रदर्शन कर सके। इसी कारण निगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले दीपावली मेले में इन प्रतिभागियों को मंच उपलब्ध करवाया जाता है और इनका सम्मान भी किया जाता है। इसी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर स्थानीय प्रतिभागी लोगो के बीच में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं।

निगम आयुक्त खन्ना ने अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत भूमि चौबीसा ने राजस्थानी गाने पर चवरी डांस पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर किया, उसके बाद ओरव शर्मा ने जय जय शिव शंकर गाने पर नृत कर मेले के माहौल को शिव भक्ति से जीवंत कर दिया, कार्यक्रम में रितिका सिंह ने पंजाबी भांगड़ा कर दर्शकों को भी अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।  एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को बांध कर रख दिया। 

Diwali Mela 2025

मच पर नृत्य के बाद संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच से अद्विक मित्तल ने दिल इबादत कर रहा है गाकर सबके दिलों में प्रेम का ज्वार भर दिया, अद्विक के बाद योगेश लोढ़ा ने किशोर कुमार के नीले नीले अम्बर पर चांद जब आए गाने से खूब वाहवाही लूटी, राधिका भाटिया ने मंच से पिया तोसे नैना लागे गाना गाकर मेले का समा बदल दिया। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। 

Diwali Mela 2025

प्रस्तुतियों में समीर दमामी ने ढोलक और तबला के साथ जुगलबंदी करते हुए सैया रे तू तो बदला नहीं है गीत गाया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कार्यक्रम के अगले चरण में कलाकारों ने कई सारे हिट गानों का मेशअप प्रस्तुत किया तो ऐसा लग रहा था मानो तारे जमीन पर उतर आए हो। अनवरत एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। उपस्थित दर्शकों ने भी स्थानीय प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया। उम्दा प्रस्तुतियों में चिराग गौड़ ने गीत गया तो कई दर्शकों ने उन्हें वाहवाही देकर प्रोत्साहित किया।  एक ओर जहां गायक ने अपनी प्रस्तुतियों से अमिट छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं दूसरी ओर डांसरों ने भी मेले में आए मेलार्थियों को चलते हुए रोक दिया।  दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देने के लिए मंच पर दीवाना बैंड के ऑरकेस्ट्रा ने योगदान दिया। मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन स्थानीय प्रतिभाओं की संगीत एवं नृत्य में बेहतरीन प्रस्तुतियों ने चलते कदमों को रोक दिया।

कई चरणों में होता है स्थानीय प्रतिभागियों का चयन

निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि स्थानीय प्रतिभागियों का चयन निगम द्वारा बड़ी सावधानी से किया जाता है। स्वयं आयुक्त के निर्देश पर इस प्रक्रिया हेतु विशेष रूप से इस क्षेत्र के अनुभवी निर्णायक द्वारा हर प्रतिभागी की प्रस्तुति का मंच पर प्रस्तुति के पहले ही आडिशन देते समय हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आंकलन किया जाता है और चयनित प्रतिभागी को ही मंच पर प्रस्तुति हेतु भेजा जाता है। 

सांसद रावत ने दिए प्रशस्ति पत्र

नगर निगम दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी। सभी प्रतिभागियों को उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सांसद रावत ने उदयपुर में युवाओं के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।

आयुक्त खन्ना ने बताया कि एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम तो दूसरी ओर मेले में दिन से देर रात तक खरीदारों की खूब भीड़ रही। मेले में आने वाले लोगों ने जमकर खरीदारी की, झूलों का आनंद लिया, मौसम में हल्की गुलाबी ठंडक ने मेले का मजा और बढ़ा दिया है जिससे मेले में बिकने वाले गर्म व्यंजनों की मांग बढ़ गई है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभा रहा है। मेले में आगंतुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

व्यवस्थित रूप से की गई है जिससे आगंतुकों किसी प्रकार कि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। मेलार्थियों के लिए टाउन हॉल पार्किंग, श्रमजीवी कॉलेज, आरसीए ग्राउंड एवं कस्तूरबा मातृ मंदिर में व्यवस्थित पार्किंग निःशुल्क उपलब्ध की गई है। साथ ही निगम के सामने वाले रोड पर किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगे इसके लिए भी होम गार्ड, सिविल डिफेंस की टीम लगाकर पूरी व्यवस्था की गई है।

आयुक्त, उपायुक्त ने लिया मेला का जायजा

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना एवं उपायुक्त दिनेश मंडोवरा द्वारा मेले का निरीक्षण कर राजस्व एवं स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेले में गंदगी को लेकर विशेष ध्यान रखना को कहा है साथ ही पार्किंग व्यवस्था में किसी को कोई समस्या नहीं रहे इसको लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।

आज होगी धमाकेदार स्वर और विरासत नाइट

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि मेले में सोमवार के दिन स्वर और विरासत नाइट के तहत धमाकेदार प्रस्तुति होगी। सोमवार को  इंडियन ऑषियन बेंड एवं मांगणियार चिल्ड्रन ग्रुप विरासत संस्था द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।  इंडियन ऑषियन बेंड नव युवाओं एवं युवतियों के पसंदीदा बैंड के रूप में सम्मिलित किया जाता है।

1 किलो प्लास्टिक लाए और  उपहार में दीये पाए

नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले में शहर की स्वच्छता को लेकर भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर फिनीलूप कार्यक्रम के तहत दीपावली मेले में शहरवासियों के साथ प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की है जिसमें प्लास्टिक दान को प्रमोट करने व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को सीखने के उद्देश्य से दीपावली मेंले में एक स्टॉल को सजाया गया हैं। आयुक्त ने अपील की है कि कोई भी शहरवासी जब मेला भ्रमण करने आये तो अपने साथ 1 kg प्लास्टिक वेस्ट लेकर आये और फिनीलूप की तरफ से इस दिवाली 11 मिट्टी के दीये उपहार में पाए। इसी के साथ फिनीलूप टीम ने मेले के दौरान स्थानीय कलाकरो द्वारा कचरा प्रबंधन पर नुक्कड़ नाटक व कठपुतली कार्यक्रम के साथ ही हर दिन प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर विचित्र वेशभूषा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।