उदयपुर 6 जून 2025। इस्लामी कैलेंडर के आखिरी माह जिल हज की 10 तारीख को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल अज़हा का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज की सभी मस्जिदों में ईद उल अज़हा की विशेष नमाज भी सुबह 6 बजे अदा की गई।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओडावाला ने बताया की आज सुबह 6 बजे रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोइयदपुरा, चमनपुरा, खारोल कॉलोनी, खांजीपीर और खानपुरा में ईद उल अज़हा की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज़ के बाद मस्जिदों में अपने देश और शहर की अमन शांति और सुख चैन की दुआ की। वहीँ दिन में सभी घरो में क़ुरबानी की रस्म अदा की गई।
ईद उल अज़हा की नमाज वजीहपुरा में मुल्ला हाजी पीर अली, रसूलपुरा में जनाब मुदस्सर अली ज़री वाला, खारोल कॉलोनी में मुल्ला हाजी सज्जाद हुसैन, चमनपुरा मे हाजी जाकिर हुसैन हबीब, खानपुरा में जनाब आकिब हुसैन पलाना वाला, खांजीपीर में हाजी अब्बास अली पलाना वाला और खानपुरा में जनाब अली असगर खिलौना वाला ने अदा करवाई। वहीँ शाम को सामूहिक नियाज़ का आयोजन बोहरवाड़ी स्थित जमातखाना में हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal