जिला प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


जिला प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गणतंत्र दिवस 2021: सादगीपूर्वक मनाया राष्ट्रीय पर्व

 
जिला प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कोरोना जागरूकता संदेशों का हुआ प्रसारण

कोरोना प्रोटोकॉल की हुई पालना

उदयपुर, 26 जनवरी 2021। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2021 का मुख्य समारोह मंगलवार को गांधी ग्राउण्ड में उत्साह एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता पर आधारित झांकी निकाली गई, जिसमें कोरोना से बचाव के लिए किए गये प्रयासों एवं वैक्सीनेशन प्रक्रिया को दर्शाया गया। कार्यक्रम का समापन स्थानीय शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।

समारोह में नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला प्रमुख सुश्री ममता कुंवर पवार, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी गोपाल शर्मा, के.जी. मून्दडा, संभागीय आयुक्त विकास एस. भाले, पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू, गिर्वा एसडीएम डॉ. सौम्या झा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार (शहर) व ओ.पी.बुनकर (प्रशासन) सहित पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सेन व श्रीमती रागिनी पानेरी ने किया।

कोरोना जागरूकता संदेशों का हुआ प्रसारण

समारोह में कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए ऑडियो जिंगल्स तथा जिला प्रशासन उदयपुर द्वारा आरजे माधुरी शर्मा की आवाज में तैयार करवाए गए मेवाड़ी और हिंदी ऑडियो संदेशों का भी लगातार प्रसारण किया गया।

कोरोना प्रोटोकॉल की हुई पालना

कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्य समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी पालना की गई थी। बैठक व्यवस्था में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। यहां अतिथियों के लिए लगाए गए सोफे एवं अन्य अधिकारियों व आगन्तुकों के लिए लगाई गई कुर्सियों के बीच निर्धारित दूरी रखी गई। साथ ही सभी ने मास्क पहन रखा था।

जिला प्रमुख ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख सुश्री ममता कुवंर पंवार नें ध्वजारोहण किया। जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू ने बताया कि इस अवसर पर जिला परिषद स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न पंचायतीराज विभाग एंव हस्तान्तरित विभागो के अधिकारियों-कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विभिन्न कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त निवास एवं कार्यालय पर संभागीय आयुक्त विकास एस.भाले, जिला कलक्टर निवास एवं कार्यालय पर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal