उदयपुर 18 अक्टूबर 2025। दीपावली के पावन अवसर पर झीलों की नगरी में इस वर्ष भी 19 व 20 अक्टूबर को शहर के प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर दीपावली स्वागत द्वार प्रतियोगिता- 2025 आयोजित की जा रही है।

ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता की दो श्रेणियों में कुल 39 टेन्ट व्यवसायी भाग ले रहे हैं। प्रथम श्रेणी में 12 और द्वितीय श्रेणी में 27 टेन्ट व्यवसायी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में विभिन्न अधिकारियों के कुल 6 दल गठित किए गए हैं जो उक्त तिथियों पर टेन्ट के आकार, सजावट, थीम एवं नवाचार तथा आमजन की प्रतिक्रिया के आधार पर निर्णय करेंगें।

ज़िला कलक्टर ने बताया कि इस बार आमजन भी ऑनलाइन अपना फीडबैक देकर प्रतियोगिता की रैंकिंग के निर्धारण में अपनी भूमिका निभा सकेंगें। इसके लिए ऑनलाईन गूगल फॉर्म एवं क्यूआर कोड के माध्यम से उत्कृष्ट तीन स्थानों के नाम मय फोटोग्राफ पोस्ट किए जा सकेंगें।

दीपावली के अवसर पर प्रशासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम उदयपुर द्वारा संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख स्थलों, मार्गों और स्वागत द्वारों पर विशेष सजावट और आकर्षक रोशनी की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य न केवल दीपोत्सव की पारंपरिक भावना को सशक्त करना है, बल्कि “आपणो स्वच्छ और सुन्दर उदयपुर” के संकल्प को भी प्रोत्साहित करना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal