उदयपुर में बंगाली समुदाय ने शुरू किया दुर्गा पूजन


उदयपुर में बंगाली समुदाय ने शुरू किया दुर्गा पूजन 

कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर कोई बड़ा आयोजन नहीं

 
durga puja
60 वर्षों से यह आयोजन किया जाता है और इस बार भी दुर्गा मां की विशेष पूजा

बंगाल की दुर्गा पूजा की परम्परानुरूप उदयपुर में रहने वाले बंग प्रदेश के निवासियों ने भी दुर्गा पूजन शुरू कर दिया है। उदयपुर के भूपालपुरा स्थित बंग भवन में श्रद्धालुओं ने सुशृंगारित माता की प्रतिमा की विधिवत पूजा—अर्चना के साथ  आरती से वंदन किया।स्थानीय समिति के सचिव तपन रॉय ने बताया कि परम्परानुसार दिन में पूजा तथा शाम को आरती होती है। इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर कोई बड़ा आयोजन नहीं रखा गया है।

गौरतलब है कि उदयपुर में बंगाल के कई परिवार बरसों से रह रहे हैं जो यहां जीविकोपार्जन के तहत आए थे और अब भी आते हैं। खासतौर से बंगाली स्वर्ण कारीगर के रूप में उनकी खास पहचान है। लगातार 60 वर्षों से यह आयोजन किया जाता है और इस बार भी दुर्गा मां की विशेष पूजा की जाएगी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal