उदयपुर 31 मार्च 2025। अंजुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी के तहत 29 रमजानुल मुबारक मुताबिक 30 मार्च 2025 बरोज इतवार को माह शव्वाल 1446 हिजरी के चांद की आम रूयत हुई, हिलाल कमेटी और अन्जुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी मेम्बरान ने अपनी आंखो से चांद का दीदार करने के बाद सोमवार 31 मार्च 2025 को उदयपुर संभाग में ईदुल फ़ित्र का त्यौहार मनाया गया।
इस मौके पर मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना जुलकरनैन, हाफिज़ शफी, हाफिज़ साहिल, अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, सैकेट्री आबिद खान पठान, नायब सदर एडवोकेट अश्फाक खान, जोइन्ट सेकेट्री उमर फारूक, एडवाकेट नवेदुज्जमा, मोहम्मद इरशाद मन्सूरी आदि मौजूद रहे। सभी ने देश एवं प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।
साथ ही ईदुल फ़ित्र के चांद के दीदार के साथ ही विभिन्न मस्जिदों में ऐतिकाफ पर बैठे लोगों को उनके घर तक जुलूस के रूप में पहुंचाया गया।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम के मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि उदयपुर शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईदुल फ़ित्र के अवसर पर सोमवार प्रातः अदा की जाने वाली विशेष नमाज का समय इस तरह से रही
प्रातः 7:30 बजे
1- गौसिया मस्जिद बरकत काॅलोनी सवीना
2- मस्जिद इमरत रसूल बाबा
प्रातः 7:45 बजे
3- मस्जिदे ए ताजुश्शरिआ मुर्शीद नगर सविना
4- मरियम मस्जिद लाल मगरी मुल्लातलाई
5- मस्जिद दीवानशाह कोलोनी पटेल सर्कल
प्रातः 8:00 बजे
6- महावतवाड़ी मस्जिद
7- मस्जिद गौसे आज़म कोलोनी, चित्रकुट नगर सवीना
8- मस्जिदे अली, अहमद हुसैन कोलोनी
9- मस्जिद नूरूल इस्लाम, 80 फीट रोड सज्जनगर बी ब्लॉक
10- जहांगिरी मस्जिद सवीना सेक्टर 9
11- सवीना बडी मस्जिद
12- हुसैनी मस्जिद लाल मगरी सवीना
13- सिलावटवाड़ी उपर की मस्जिद
14- मस्जिद दरगाह गंजे शहीदा
प्रातः 8:15 बजे
15- मस्जिद फारूके आजम कोलोनी मुल्लातलाई
16- मस्जिद सज्जनगर ए ब्लाॅक
17- मस्जिद अबु बकर सिद्दीक, कल्लेसात
18- पाण्डूवाड़ी मस्जिद (इन्तेजामिया कमेटी पंचायत)
19- मस्जिद खांरा कुआं अंजुमन
20- मस्जिद गौसिया कोलोनी किशनपोल
21- नया खेड़ा (इन्तेजामिया कमेटी)
22- रज़ा कोलोनी बड़ी मस्जिद मुल्लातलाई
23- मस्जिद मकबरा सुरजपोल
24- गांधी नगर पहाड़ा नूरानी मस्जिद
प्रातः 8:30 बजे
25- मस्जिद छीपा कोलोनी मुल्लातलाई
26- मस्जिद नूर नगरी
27- आयड़ ईदगाह
28- मस्जिद औवेश करनी दरगाह मस्तान बाबा मुल्लातलाई
29- गौसिया मस्जिद हिरण मगरी सेक्टर 5
30- पहाड़ा बिलाली मस्जिद
31- अलीपूरा मस्जिद
32- देबारी मस्जिद त्रिमुखी दरगाह
33- ईदगाह पुराना स्टेशन राणा प्रताप नगर
34- थूर मस्जिद
35- धोलीबावड़ी मस्जिद
36- बीच की मस्जिद
प्रातः 8:45 बजे
37- मस्जिद सौदागर बाबा दरगाह
38- मस्जिद रहमते आलम अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती
प्रातः 9:00 बजे
39- मस्जिद कुतुबे आलम खांजीपीर
40- चिश्तिया मस्जिद गरीब नवाज कोलानी, रूपसागर
41- रहमानिया मस्जिद ईदगाह रहमान कोलोनी
42- पलटन की मस्जिद
प्रातः 9:15 बजे
43- जामा मस्जिद चमनपूरा
शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप द्वारा ईद शुभकामनाएं
आपसी प्यार भाई चारे का पर्व ईद उल फितर के अवसर पर समाज सेवी संस्थाएं शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से देशवासियों को को हार्दिक बधाई दी। मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि ग्रुप के आजाद हुसैन शैख, सैय्यद शादाब अली सहित ग्रुप के सदस्यों ने ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद दी । ग्रुप की ओर से हर की तरह इस साल भी रमज़ान माह में गरीब, विधवा,मजबूर की राशन कीट वितरण कर मदद की । इसी तरह मल्लातलाई मस्जिद के सदर शफी मोहम्मद सिन्धी, आबिद पठान, हाजी मुश्ताक मंसूरी ने ईद की मुबारक बाद पेश।
मकबरा मस्जिद कमेटी की ओर से ईद मुबारक
सूरजपोल स्थित मकबरा मस्जिद कमेटी की ओर से शहर वासियों को को ईद की मुबारक बाद दी। कमेटी सदस्य मुजीब सिन्धी, शोयब सिन्धी, हाजी हबीब खान सिन्धी सहित कमेटी के सदस्यों ने आपसी भाईचारे के पर्व ईद उल फितर की देश वासियों को शुभकामनाएं दी
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal