Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur


Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur

चेतक सर्कल स्थित पल्टन की मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज़ और खुत्बा सुबह सवा नौ बजे अदा किया गया। मौलाना मुर्तज़ा अली ने ईद के ख़ुत्बे में देश में अमन चैन और भाईचारे के विशेष रूप से दुआ की और अकीदतमंदो से इस्लाम की राह पर चलने और अल्लाह के राह में गरीबो, बेवाओं, यतीमो ज़रूरतमंदो पर अपनी आय में से ढाई प्रतिशत हिस्सा ज़कात के रूप में, फितरा और खैरात को खर्च करने की हिदायत दी और मुस्लिमो को तालीम हासिल करने की भी सलाह दी। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और जिला कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक और जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल भी चेतक सर्किल पर मौजूद थे, कलेक्टर और एसपी ने शांतिपूर्वक नमाज़ सम्पन्न होने पर मुस्लिम समुदाय को धन्यवाद और ईद की मुबारकबादी पेश की।

 
Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur

चाँद के दीदार होते ही शहर में ईद की तैयारियां शुरू हो गई। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के प्रवक्ता जहीरूद्धीन सक्का एवं सेकेट्री रिजवान खान ने हिलाल कमेटी के हवाले से बताया कि शुक्रवार 15 जून को उदयपुर में चांद देखा गया। उदयपुर संभाग भर में ईदुलफितर का त्यौंहार शनिवार 16 जून को एक साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur

चांद देखने के लिए अन्जुमन में हिलाल कमेटी के मौलाना जुल्करनैन, हाफिज शफीक साहब व अन्जुमन सदर मोहम्मद खलील, नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, नायब सेकेट्री वकार अहमद, मुर्तजा साबरी, जहीरूद्धीन सक्का, अय्युब डायर, मन्जूर हुसैन, मोहम्मद अकीलुद्दीन, नजर मोहम्मद आदि मौजूद थे। साथ ही सभी कमेटी मेम्बरान ने शहर वासियों को ईद की मुबारकबाद पेश की।

Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur

चेतक सर्कल स्थित पल्टन की मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज़ और खुत्बा सुबह सवा नौ बजे अदा किया गया। मौलाना मुर्तज़ा अली ने ईद के ख़ुत्बे में देश में अमन चैन और भाईचारे के विशेष रूप से दुआ की और अकीदतमंदो से इस्लाम की राह पर चलने और अल्लाह के राह में गरीबो, बेवाओं, यतीमो ज़रूरतमंदो पर अपनी आय में से ढाई प्रतिशत हिस्सा ज़कात के रूप में, फितरा और खैरात को खर्च करने की हिदायत दी और मुस्लिमो को तालीम हासिल करने की भी सलाह दी। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और जिला कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक और जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल भी चेतक सर्किल पर मौजूद थे, कलेक्टर और एसपी ने शांतिपूर्वक नमाज़ सम्पन्न होने पर मुस्लिम समुदाय को धन्यवाद और ईद की मुबारकबादी पेश की।

Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur

शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज़ पढ़ी गई।

उदयपुर शहर की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद की नमाज़ पढ़ी। दरखानवाड़ी, सवीना में पौने आठ बजे, वर्मा कॉलोनी, मस्तान बाबा दरगाह, 80 फिट रोड सज्जननगर, मुल्ला तलाई, ऊपर की मस्जिद सिलावटवाड़ी में आठ बजे, गोसिया कॉलोनी, धोलीबावड़ी, जामा मस्जिद चमनपुरा, पटेल सर्किल स्थित दीवनशाह कॉलोनी, चिल्ले की मस्जिद में सवा आठ बजे जबकि अलीपुरा, मुर्शीद नगर, खारा कुआँ अंजुमन, मकबरा मस्जिद सूरजपोल, खांजीपीर, रेहमान कॉलोनी, गरीब नवाज़ कॉलोनी, आयड़ ईदगाह, अश्विनी बाजार, बीच की मस्जिद सिलावटवाडी में साढ़े आठ बजे एवं प्रतापनगर पुराना स्टेशन ईदगाह और हिरणमगरी में नौ बजे ईद की नमाज़ अदा की गई।

Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur

इससे पूर्व कल रात को ईद के चाँद का दीदार होते ही मुस्लिम बहुल इलाको में ईद की तैयारियों में समुदाय के लोग जुट गए। इसके चलते देर रात तक मोचीवाड़ा, अंजुमन चौक, बड़ा बाजार और हाथीपोल में लोग कपडे, जूते और इत्र की खरीददारी करते देखे गए। सुबह सवेरे ईद की नमाज़ सम्पन्न होते ही लोगो ने गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबादी पेश की एवं कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूमों की कब्र और दरगाहो पर जाकर अकीदत के फूल पेश किये।

Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur Eid-Ul-Fitr celebrate in udaipur

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal