उदयपुर के माता महालक्ष्मी के मंदिर में दीपोत्सव का पर्व


उदयपुर के माता महालक्ष्मी के मंदिर में दीपोत्सव का पर्व

पुरानी परंपरा के अनुसार मेवाड पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड दर्शन के लिये महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे

 
mahalkshmi mandir

उदयपुर 22 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व के चलते माता महालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया गया हैं। महालक्ष्मी को स्वर्ण आभूषणों से जडित ड्रेस पहनाई गई हैं।

दीपावली के त्योहार पर पुरानी परंपरा के अनुसार मेवाड पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड दर्शन के लिये महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनके पुत्र हरितराज सिंह मेवाड भी थे। 

शाही लवाजमें के साथ अपने पुरखों की परंपरा का निर्वहन करते हुए अपनी भावी पीढी को भी मेवाडी परंपरा का ज्ञान देने का यह बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। 

माता महालक्ष्मी की लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने विशेष पूजा अर्चना की और सभी की खुशहाली की कामना भी की। यहीं नहीं उन्होंने मेवाडी परंपरा से अपनी नई पीढी को जोडने के सवाल पर कहा कि उनके पुरखों से यह परंपरा चली आ रही हैं और यह पीढी दर पीढी राजपरिवार के सदस्य अपनाते  रहे हैं, वे भी अपने पुत्र में इसी परंपरा का ज्ञान देने की कोशिश कर रहे हैं। यहीं नहीं अल सुबह से महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों की भीड उमड पड़ी। बडी तादाद में भक्तों ने माता महालक्ष्मी के दर्शन किये हैं और यह क्रम देर रात्रि तक जारी रहा। 

दीपोत्सव के इस पॉच दिवसीय पर्व का समापन बुधवार को अन्नकुट दर्शन और आरती के साथ होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal