गोगुंदा में तीन दिवसीय गणगौर मेले का हुआ भव्य शुभारंभ


गोगुंदा में तीन दिवसीय गणगौर मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने फीता काटकर किया उद्घाटन 

 
Gangaur mela at Gogunda

उदयपुर 1 अप्रैल 2025। मेवाड़ महोत्सव के तहत गोगुंदा में ग्राम पंचायत द्वारा तीन दिवसीय ऐतिहासिक गणगौर मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, विधायक प्रतापलाल गमेती, प्रधान सुंदरी देवी, उपप्रधान लक्ष्मण सिंह झाला सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। 

gangaur mela at gogunda

गणगौर माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मेले की औपचारिक शुरुआत की गई। पहले दिन गुलाबी गणगौर की भव्य सवारी चारभुजा मंदिर से ऊंट-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ प्रारंभ होकर ब्रह्मपुरी, ठाकुर देवरा, राजपूत मोहल्ला होते हुए गणगौर घाट और बस स्टैंड पहुंची। जहां महिलाओं ने ईशर भगवान व गणगौर माता को सिर पर पारंपरिक नृत्य किया। 

गणगौर मेले में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम

मेले में झूले, चकरी, खानपान की दुकानें, इमिटेशन ज्वेलरी और पारंपरिक हाट बाजार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या में रूपलाल कैथोडी एंड पार्टी द्वारा कैथोड़ी नृत्य, भुरदास एंड पार्टी द्वारा तेरहताली नृत्य और ममता कुमारी एंड पार्टी द्वारा भवई नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इस मौके स्थानीय जनपतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। संचालन दयालाल चौधरी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags