दशहरा कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब


दशहरा कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब 

भव्य आतिशबाजी, लंका दहन और पर रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का आतिशी दहन

 
vijayadashmi

उदयपुर 24 अक्टूबर 2023। ।श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 24अक्टूबर मंगलवार को विजया दशमी महोत्सव मनाया गया। 

सेवा समिति के सयोजक हेमंत गखरेजा ने बताया कि  इस वर्ष 75 वां दशहरा आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को 24 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया गया ,धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था ,इस को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है, 24 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से समाज की परंपरा चली आ रही है की दशहरे पर नवशिशु का बाल मुंडन शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में हुआ ,उसके पश्चात दोपहर 3.15 बजे भगवान श्री राम व लक्ष्मण, हनुमान द्वारा भगवान शिव का पूजन शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में होगा दोपहर 3.45 बजे  शक्तिनगर से सनातन धर्म मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें   एव विभिन्न झांकियां जो विभिन्न मार्ग से होते हुए शाम 5.30 बजे स्टेडियम पहुंची  फिर 6.30 बजे भव्य आतिशबाजी, 7 बजे  लंका दहन और 7:15 पर रावण , मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का आतिशी दहन हुआ।

vijayadashmi

 

पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि इस  वर्ष दशहरा आश्विन माह की शुल्क पक्ष की दशमी तिथि 24 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया गया ,कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष 75 वा विजय दशमी महोत्सव 24 अक्टूबर को परम श्रद्धेय श्री शैलेश कुमार ब्रिजवानी गुरु जी द्वारा विजय तिलक किया एव कार्यक्रम में विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंदसिंह टांक, पूर्व सांसद डॉ गिरिजा व्यास, उपमहापौर पारस सिघवी, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, पंचायत पूर्व अध्यक्ष भीमदास तलरेजा विशिष्ट अतिथि व आई जी अजयपाल लांबा व पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित हुए। 

सेवा समिति के मनोज कटारिया ने बताया कि शहर में होने वाली यह कार्यक्रम श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया , जिसमे शहर सभी धर्मप्रेमी शामिल हुए, इस कार्यक्रम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष 75 वा विजय दशमी महोत्सव मंगलवार 24 अक्टूबर को गांधी ग्राउंड मनाया गया। 

vijayadasahmi

पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहूजा ने बताया कि गांधी ग्राउंड में यह कार्यक्रम विशाल रूप से मनाया, जिसमें रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ कुंभकरण का करीब 65फिट होगा एव करीब 100 फीट लंबी सोने की लंका भी बनाई गई, यह कार्यक्रम श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमे शहर के सभी धर्मप्रेमी बडे उत्साह के साथ शामिल हुए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों का बहुत बड़ा सहयोग रहा ,कार्यक्रम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री की तथा विजय कस्तूरी (श्री राम) ,अमित खथूरिया (लक्ष्मण),  किशोर लालवानी (श्री हनुमान) और रावण की अभिनय दीपक मोगरी ने किया। 

सेवा समिति के नरेन्द्र कथूरिया ने बताया कि शुरुआत में शोभायात्रा बुलेट गाड़ी फिर तारा संस्थान ,महाकालेश्वर, श्री सनातन धर्म सेवा समिति, श्री खानपुर पंचायत, महाकालेश्वर राम स्टैचू, मीरा प्रताप महिला संस्थान, मेवाड़ पालीवाल समाज ,झूलेलाल सेवा समिति, आश्रय सेवा संस्थान ,परशुराम कल्याण समिति, श्री सनातन धर्म सेवा समिति ,इस्कॉन आदि की शोभायात्रा में झांकियां थी जो कि शक्तिनगर से निकली वह शहर के विभिन्न मार्ग से होती हुई गान्धी ग्राउंड पहुची। 

कार्यक्रम में मंच का संचालन दिनेश कटारिया ,दुर्गश चान्दवानी व मिनाक्षी कस्तूरी ने किया और नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal