उदयपुर, 15 अगस्त 2020। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह शनिवार को गांधी ग्राउण्ड में उत्साह एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विकास एस. भाले ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने पुलिस व होमगार्ड के दो-दो प्लाटुन वाली परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया। कार्यक्रम का समापन स्थानीय शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।
समारोह में नगर निगम महापौर गोविन्द्र सिंह टांक, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती बिनिता ठाकुर, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, नगर निगम आयुक्त कमर चौधरी, जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू, गिर्वा एसडीएम डॉ. सौम्या झा, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार (शहर) व ओ.पी.बुनकर (प्रशासन) सहित प्रमुख समाजसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक राजेन्द्र सेन व श्रीमती रागिनी पानेरी ने किया।
जिला प्रशासन की ओर से समारोह स्थल पर उदयपुर जिले के कोरोना वॉरियर्स के लिए एक विशेष ब्लॉक बनाया गया था, जिसको आकर्षक ढंग से सजाते हुए इनके आभार स्वरूप एक बैनर लगाया गया। इस ब्लॉक में जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं देने वाले कार्मिकों को सम्मानस्वरूप बैठाया तथा मौजूद अतिथियों व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने करतल ध्वनि के साथ आभार ज्ञापित किया।
कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्य समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी पालना की गई थी। बैठक व्यवस्था में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। यहां अतिथियों के लिए लगाए गए सोफे एवं अन्य अधिकारियों व आगन्तुकों के लिए लगाई गई कुर्सियों के बीच निर्धारित दूरी रखी गई। साथ ही सभी ने मास्क पहन रखा था।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त निवास एवं कार्यालय पर संभागीय आयुक्त विकास एस.भाले, जिला कलक्टर निवास एवं कार्यालय पर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal