[Photos] जश्न ए ईद मिलादुन्नबी


[Photos] जश्न ए ईद मिलादुन्नबी

मोहब्बत और अमन के पैगाम के साथ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस संपन्न
 
eid miladunnabi

उदयपुर 16 सितंबर 2024 । पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के यौमे पैदाइश के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ जश्ने ईद मीलादुन्नबी मनाया गया। जिसके चलते रात्रि जागरण, जुलूसे मोहम्मदी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। घरों में फातिहा-ख्वानी की गई, एक-दूसरों के घरों पर तबर्रुक भेज कर व गले मिलकर मुबारकबादियां दी गई।

eid miladunnabi

अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी आयोजित किया गया व सोमवार दोपहर बाद नमाजे जोहर अंजुमन चौक से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।

eid miladunnabi

जुलूस की अगुवाई मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना जुलकरनैन, मौलाना मुतीउर्रहमान, मौलाना आस मोहम्मद, अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, जोइन्ट सैक्रेट्री उमर फारूक, नज़र मोहम्मद अय्युब डायर, गुलाम दस्तगीर, सैयद हसनेन, एडवोकेट नवेदुज्जमा,  मोहसिन हैदर सहित समाज के हजारों लोग मौजूद रहे। 

eid miladunnabi

अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सैकेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि सोमवार को बाद नमाज़े जौहर अन्जुमन चोक से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें उदयपुर शहर व पूरे संभाग भर से हजारों अकीदतमंद लोगों ने शिरकत की। साथ ही शहर के आयड, पहाड़ा रहमानिया काॅलोनी, खेमपूरा, हिरणमगरी, सवीना, खांजीपीर, 80 फीट रोड  सज्जननगर बी ब्लॉक, अलीपूरा, कहारवाड़ी, धोलीबावड़ी, इस्लामपूरा, खेरादीवाड़ा सहित विभिन्न मोहल्लों के जुलूस अपने-अपने बैनर, झण्डियां लेकर जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुए।

eid miladunnabi
 

eid miladunnabi

जुलूस में जश्न के झण्डे के साथ तिरंगे झण्डे भी गाड़ियों पर देखने को मिले। डीजे पर नातिया कलाम पढे गए, हर मुल्क में लगने वाला नारा है यहीं, नबियों के सरदार आक़ा आए है, नारा-ए तकबीरो-रिसालत, सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, मक्की की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा के नारों से शहर के गली मोहल्ले गूंज उठे।

eid miladunnabi

जगह-जगह पर पानी व कई तरह की मिठाइयों के स्टाॅल मोहल्ला कमेटियों द्वारा लगाए गए, जुलूस का इस्तकबाल किया गया।

eid miladunnabi

जुलूस सिंधी बाज़ार, बड़ा बाज़ार, घन्टाघर, मोती चोहट्टा, हरवेन्जी का खुर्रा, हाथीपोल, सिलावटवाड़ी, जाटवाड़ी, नई पुलिया, कच्ची बस्ती अम्बावगढ़, आयुर्वेदिक कोलेज चोराहा होता हुआ चरक छात्रावास के कोने से रज़ा कोलोनी की मस्जिद से मुल्लातलाई चोराहा होते हुए ब्रह्मपोल स्थित हजरत इमरत रसूल शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह परिसर में स्थित दरगाह बड़े मौलाना हज़रत ज़हीरूल हसन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पहुंचा और मज़ार शरीफ पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा करते हुए फातिहा ख्वानी व सलातो सलाम पढ़ा गया। मुल्क में अमनो-चैन व भाई- चारे की दुआ की गई। अंजुमन कमेटी की और से सभी को ईद मीलादुन्नबी व उर्से मौलाना जहीरुल हसन रहमतुल्लाह अलैह की मुबारकबाद पेश की।

eid miladunnabi

सदर मुजीब सिददकी ने जुलुस में सहयोग करने पर प्रशासन के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया है।

eid miladunnabi

eid miladunnabi

eid miladunnabi

eid miladunnabi

eid miladunnabi

eid miladunnabi

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal