जूनियर अक्षय कुमार फेम विकल्प मेहता ने की जोशीली एंट्री


जूनियर अक्षय कुमार फेम विकल्प मेहता ने की जोशीली एंट्री

समता सिल्वर जुबली वर्ष का महोत्सव - 2020 के रूप में हुआ रंगारंग आगाज
 
जूनियर अक्षय कुमार फेम विकल्प मेहता ने की जोशीली एंट्री
बाला- बाला डांस की धमाकेदार प्रस्तुति से जूनियर अक्षय कुमार फेम विकल्प मेहता ने की जोशीली एंट्री

उदयपुर 4 जनवरी 2020 । उदयपुर के सुखड़िया विश्वविद्यालय का विवेकानंद सभागार आज अचंभित कर देने वाले एक्शन हंसी ठहाको की गूंज और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था जैन सोशल ग्रुप समता और समता युवा संस्थान द्वारा आयोजित समता सिल्वर जुबली महोत्सव - 2020 के आगाज का। 

समता सिल्वर जुबली वर्ष का धमाकेदार आगाज जूनियर अक्षय कुमार फेम विकल्प मेहता ने अपनी जबरदस्त जोश भरी प्रस्तुतियों से किया। बाला बाला डांस के साथ जैसे ही विकल्प मेहता एक्शन मूड में मंच पर आए, वैसे ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

इसके बाद विकल्प मेहता ने राउडी राठौड मूवी के प्रसिद्ध डायलॉग जो मैं बोलता हूं, वो मैं करता हूं जो मैं नहीं बोलता वो में डेफिनेटली करता हूं.... के साथ ही अक्षय कुमार के कई डायलॉग सुनाएं जिसे सुनकर दर्शक रोमांचित हो उठे। विकल्प ने अपनी टीम के साथ हुबहू अक्षय कुमार की तरह उनकी आवाज में कई कॉमेडी डायलॉग भी सुनाए, जिसे सुनकर लोग लोटपोट हो गए।

सिल्वर जुबली वर्ष के आगाज पर विकल्प मेहता ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले गणेश वंदना प्रस्तुत की। जिसके बाद समता ग्रुप डॉ. राजकुमारी ग्रुप की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। समता युवा संस्थान के अध्यक्ष रमन जैन ने स्वागत भाषण दिया। 

जैन सोशल ग्रुप समता के अध्यक्ष डॉ सुभाष कोठारी ने सिल्वर जुबली वर्ष पर किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए गत वर्षों की उपलब्धियों में किये सेवा कार्य, साहित्य प्रकाशन, अभिनंदन समारोह और धार्मिक आयोजनों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह - संयोजक धीरेंद्र सिंह सचान ने कहा कि संस्थान द्वारा जिस जोश के साथ पिछले 24 वर्षों से सेवा कार्य किए गए है उतने ही जोश के साथ सिल्वर जुबली वर्ष का आगाज हुआ है। इसे देखकर लगता है कि निश्चित तौर पर समता के गोल्डन जुबली वर्ष में खुद अक्षय कुमार एक सेलिब्रिटी गेस्ट की तरह शिरकत करेंगे। इसके साथ ही समता ग्रुप समाज के विकास उत्थान और सेवा कार्यों के बल पर आने वाले समय में ऐतिहासिक कार्य करेगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलदीप नाहर ने समता सिल्वर जुबली के सफल आयोजन पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और आने वाले वर्षों में और अधिक सेवा कार्य करने का आह्वान किया। 

संयोजक अरुण मांडोत ने जैन सोशल ग्रुप समता की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उदयपुर के प्रसिद्ध गायक मुरली द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई।

महोत्सव-  2020 के दौरान विकल्प मेहता ओर टीम सहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह सचान, विशिष्ट अतिथि कुलदीप नाहर का डॉक्टर सुभाष कोठारी, रमन कुमार जैन, अरुण मांडोत, पुष्पेंद्र परमार, राजेश नाहर, राकेश नंदावत और मनील जैन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal