पटाखों पर लगी पाबंदी से रंग-बिरंगा आसमान नही आया नजर
उमंग-उल्लास-उत्साह और रोशनी का पर्व दिवाली आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। रोशनी से भरे उदयपुर शहर में विभिन्न मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन हुआ । हालांकि इस बार राजस्थान सरकार की ओर से पटाखों पर लगी पाबंदी से रंग-बिरंगा आसमान नही नजर आया ।
इससे पूर्व धन देवी की मां लक्ष्मी के लिए स्वागत कि लिए घरों में सभी तैयारियों को ध्यान में रखा गया है। सभी शहरवासी आज परिवार के साथ मिलकर घरों और अन्य जगह पर लक्ष्मी की पूजा की और दीपदान भी किया ।
वहीं ज्योतिषो का कहना है कि इस बार कई ग्रहो का सहयोग दिपावली के त्यौहार पर शुभ होगा जो आने वाले समय में देश की साख को और मजबूत करेगा। दिपावली के त्यौहार पर बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई।
इससे पूर्व दिन में शहरवासियों ने घर, दुकान, प्रतिष्ठान में साज-सज्जा से लेकर दीपक, लक्ष्मी पूजन सामग्री आदि की खरीददारी की।
वहीं कोरोना के चलते इस बार श्रद्धालुओं महालक्ष्मी मंदिर में इस बार भक्त दर्शन नही कर पाए। आपको बता दे कि भक्तों के दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का इंतजाम करवाया गया है। साथ ही जो श्रद्धालु महालक्ष्मी मंदिर पहुंच रहे वह बाहर से ही दर्शन कर रहे है। यह व्यवस्था धनतेरस से ही शुरु कर दी गई थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal