उदयपुर में लाललोई मनाई गई
नवदम्पत्तियों और भक्तों ने लाललोई के फेरे लगाकर मन्नत मांगी और आशीर्वाद लिया
उदयपुर 14 जनवरी 2026। सिन्धी युवाज सोसायटी द्वारा मंगलवार को उदयपुर के शक्तिनगर स्थित तुलसी चौराहा, बिलोचिस्तान भवन के बाहर लाललोई पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवा और बुजुर्गों ने एक साथ भक्तिमय संगीत पर आनंद लिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बने।
सिन्धी युवाज के विजय आहुजा ने बताया कि इस पर्व के अवसर पर पंडित मणिशंकर पंडया के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। रात्रि 8:30 बजे मुख्य अतिथि पूज्य झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष प्रताप रॉय चुघ, पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत के गुरुमुख कस्तूरी एवं अन्य पंचायती पदाधिकारी गण के द्वारा दीप जलाकर और अग्नि प्रज्ज्वलित कर लाललोई पर्व का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया और समाज व देश में सुख-शांति की कामना की।
युवाज के विपिन कालरा ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रसाद भी वितरित किए गए इस अवसर पर उपस्थित सभी नवदम्पत्तियों और भक्तों ने लाललोई के फेरे लगाकर मन्नत मांगी और आशीर्वाद लिया।

युवाज के शैलेश कटारिया ने बताया कि इस आयोजन में एक विशेष ध्यान पर्यावरण संरक्षण पर भी दिया गया था, ताकि इस पारंपरिक उत्सव के साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो सके। इस अवसर पर सिंधी भजनों की प्रस्तुति से भक्ति का माहौल हो गया।
कार्यक्रम की सफलता में भारत खत्री,जितेंद्र कालरा, धर्मेन्द्र सोनी, अभिषेक कालरा, शैलेश कटारिया, कमल तलरेजा, दिपक आदि ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी।
यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव था, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता की भावना को भी बढ़ावा देने का एक अहम प्रयास था। सिन्धी युवाज सोसायटी का यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी सफल रहा और उपस्थित सभी लोगों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में याद किया।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #LalLoi #SindhiYuvajSociety #SindhiFestival #UdaipurEvents #SindhiCommunity #UdaipurCulture #Jhulelal #MakarSakranti
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
