पहली बार भगवान जगन्नाथ नहीं निकले नगर भ्रमण पर, मंदिर में ही हुई परिक्रमा

पहली बार भगवान जगन्नाथ नहीं निकले नगर भ्रमण पर, मंदिर में ही हुई परिक्रमा 

घंटाघर थानाधिकारी भवानी सिंह ने रथ की डोर खींचकर की शुरुआत 
 
 
पहली बार भगवान जगन्नाथ नहीं निकले नगर भ्रमण पर, मंदिर में ही हुई परिक्रमा
पुजारी परिवार के सदस्यों ने रथ को मंदिर की परिक्रमा करवाई।

उदयपुर 23 जून 2020। हर वर्ष धूमधाम से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस वर्ष कोरोना महामारी की भेंट गई। भगवान् जगन्नाथ के लाखो श्रद्धालु इस बार अपने भगवान् की नगर भ्रमण यात्रा में शामिल न हो सके। लेकिन भक्तो को श्रध्दा में कोई कमी नहीं हुई। संभवतया उदयपुर के इतिहास में पहली बार हुआ है की ऐतिहासिक जगदीश मंदिर से भगवन जगन्नाथ नगर भ्रमण को नहीं निकले। 

प्रशासन की अनुमति के बाद ऐतिहासिक जगदीश मंदिर के पुजारी परिवार ने मंदिर परिसर में ही भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली। इसमें पुजारी परिवार के सदस्य, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी और नियमो की पालना हेतु पुलिस अधिकारी और देवस्थान के अधिकारी सम्मिलित हुए। 

भगवान् जगन्नाथ को विधि विधान से मंदिर से बाहर लाकर रथ में विराजमान किया गया। श्रद्धा, भजन कीर्तन पर झूमते हुए पुजारी परिवार के सदस्यों ने रथ को मंदिर की परिक्रमा करवाई। वहीँ भक्तो ने इस बार भगवान् जगन्नाथ के ऑनलाइन दर्शन का लाभ लिया और जगदीश मंदिर के आसपास के निवासी भक्तजनो ने घरो की छतो और बालकनी से रथयात्रा का दर्शन करते हुए घरो की छतो और बालकनी से पुष्पवर्षा भी की। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal