शहर के मुस्लिम समुदाय ने मनाई ईद उल फ़ित्र


शहर के मुस्लिम समुदाय ने मनाई ईद उल फ़ित्र 

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में बने भयावह हालात को देखते हुए इस बार ईद सादगी से ही मनाई गई

 
शहर के मुस्लिम समुदाय ने मनाई ईद उल फ़ित्र

अंजुमन तालिमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी ने एक दिन पहले ही वीडियो जारी कर संदेश दिया था कि इस बार लोग घरों में ही नमाज पढ़ें।

उदयपुर 14 मई 2021 ।  पवित्र माह रमज़ान के 30 रोज़े पूरे होने की ख़ुशी में मुस्लिम समुदाय ने आज शुक्रवार को ईद उल फित्र का पर्व मनाया। कोविड महामारी के चलते इस बार मस्जिदों में ईद उल फित्र की नमाज सिर्फ इमाम व मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी से जुड़े अनुमत प्राप्त लोगों ने ही अदा की। अपने धर्मगुरुओं की अपील पर आम लोगों ने ईद उल फित्र की नमाज कोरोना के चलते घरों में ही अदा की है।

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में बने भयावह हालात को देखते हुए इस बार ईद सादगी से ही मनाई गई। ईद के मौके पर खांजीपीर, धोली बावड़ी, सवीना, मुल्ला तलाई, सिलावटवाड़ी, आयड़ जैसे मुस्लिम मोहल्लों में हर बार रहने वाली रौनक इस बार नजर नहीं आई। अधिकांश लोगों ने नए कपड़ों की बजाए पहले से रखे हुए कपड़े ही पहन कर नमाज अदा की। 

परिवार की महिलाओं ने भी घरों में ही नमाज अदा कर देश और दुनिया के लोगों की सलामती के लिए दुआ की। बच्चों ने एक दूसरे से गले मिलकर भी मुबारकबाद दी, लेकिन बड़ों ने गले मिलने से और हाथ मिलाने से दूरी ही बनाए रखी। इस मौके पर लोगों ने खीर और सेवईंया खाकर मुंह मीठा किया।

कुछ मीठा हो जाये 

हर ईद पर गुलजार रहने वाली चेतक सर्किल स्थित पल्टन मस्जिद भी इस बार सूनी नजर आई। अंजुमन तालिमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी ने एक दिन पहले ही वीडियो जारी कर संदेश दिया था कि इस बार लोग घरों में ही नमाज पढ़ें।

ईद के मौके पर वतन में अमन चैन व कोरोना महामारी के खात्मे के लिये की दुआ

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने आज दरखानवाड़ी स्थित सोसायटी के कार्यालय में ईद मौके पर वतन में अमन चैन व देश में कोरोना महामारी  के खात्मे की दुआ की गई।

सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इमाम मस्जिद दारखानवाडी के मौलाना आस मोहम्मद ने शहर की ओर से दुआ की। इस अवसर पर कोरोना रोकथाम के लिये जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से किये जा रहे प्रयासों को सराहा गया

Photo Courtsey by Yunus Khan, Shakeel Mohammed and Farhina Ansari

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal