उदयपुर, 26 जनवरी 2020। उदयपुर जिले में रविवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस-2020 पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया। उदयपुर संभाग मुख्यालय के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विकास एस. भाले ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मौजूद जनसमूह को लोकतंत्र के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ और मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाइड व पुलिस बैण्ड की टुकडियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने राज्यपाल का संदेश पठन किया।
समारोह में नगर निगम महापौर जी.एस.टांक, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती बिनिता ठाकुर, जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी, जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) संजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी, स्कूली शिक्षक एवं विद्यार्थी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री भाले एवं जिला कलक्टर ने स्वतंत्रता सेनानी ललित मोहन शर्मा एवं शहीद कांस्टेबल सीआरपीएफ रतनलाल मीणा की पत्नी श्रीमती पुष्पा मीणा, शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी की माता श्रीमती सुशीला नागौरी, दिवंगत स्वाधीनता सैनानी मोहनलाल तेजावत की पत्नी शंकर देवी एवं दिवंगत सैनानी कन्हैयालाल की पत्नी चांद कुंवर एवं दिवंगत सैनानी परमानन्द छाबडिया के परिजन का शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया। समारोह का प्रभावी संयोजन राजेन्द्र सेन एवं श्रीमती रागिनी पानेरी ने किया। आकाशवाणी उदयपुर की ओर से पूरे समारोह की रिकॉर्डिंग भी की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री भाले के हाथों समाजसेवा, राजकीय कार्यों एवं योजनाओं में उल्लेखनीय सेवाओं के साथ विभिन्न उपलब्धियों के लिये 85 विशिष्ट व्यक्तियों/संस्थाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान मूक-बघिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में हैरतंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं सेंट मैथुज सी.सै.स्कूल रानीरोड व श्री राम सी.सै. विद्यालय के विद्यार्थियों की देश प्रेम की धुनों पर आधारित व्यायाम प्रस्तुति सराहनीय रही। इसके पश्चात सेंट एंथोनी सी.सै. स्कूल बलीचा के छात्र-छात्राओं की संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति में समूचे भारत देश की विविध रूपा संस्कृति की अनूठी झलक का दिग्दर्शन हुआ। कार्यक्रम में पुलिस जवानों की योग एवं व्यायाम पर आधारित कलात्मक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्त कर दिया।
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों एवं संस्थानों की ओर की सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं जिले में विभिन्न विकास पर आधारित विकासपरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें चिकित्सा विभाग की निरोगी राजस्थान अभियान पर आधारित एवं स्कूल शिक्षा विभाग की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व बालिका आत्मरक्षा पर आधारित झांकी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही जबकि पशुपालन विभाग की अर्थव्यवस्था आजीविका, महिला सशक्तिकरण का सुदृढ़ आधार, गरीबी, कुपोषण पर करें वार, पशुपालन है तैयार विषय पर आधारित झांकी द्वितीय व आबकारी विभाग की राज्य सरकार की आबकारी एवं मद्यसंयम नीति पर आधारित झांकी तृतीय स्थान पर रही।
इस मौके पर परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व 18 विभिन्न टुकडियों ने परेड में भाग लिया एवं मार्च पास्ट की सलामी दी। इनमें पुलिस (पुरूष) टुकड़ी का प्लाटून कमांडर एस.आई.अनिल कुमार, पुलिस (महिला) का एस.आई. घेवा चन्द, होमगार्ड्स (पुरुष) का प्लाटून कमांडर नरेन्द्र सिंह, होमगार्ड्स (महिला) का प्लाटून कमांडर गीता शर्मा, एनसीसी सीनियर डिवीजन (बॉयज) आर्मी का सुश्री सुमित्रा चुण्डावत, नेवल का कैडेट कैप्टन परमवीर सिंह झाला, एयरविंग बॉय्ज सीनियर डिविजन का एसयूओ संदीप सिंह राणावत, एनसीसी गर्ल्स सीनियर डिवीजन का सुश्री लीना कुमारी चौहान, एनसीसी जूनियर डिवीजन आर्मी का केडेट मीली भोई, जूनियर डिविजन नेवल बॉयज का एल.कैडेट सुश्री कृष्णा चौहान, आर्मी गर्ल्स का सुश्री हिमांशी जोशी व एयरविंग बॉयज का जयराज, भारत स्काउट (बॉय्ज) का सिद्धार्थ जैन व गर्ल्स का सुश्री अर्चिता जैन, हिन्दुस्तान स्काउट (बॉय्ज) का कुंज सोनी व गर्ल्स का तनीशा डांगी, एसपीसी (रेजीडेंसी) का सुश्री हर्षा मीणा एवं पुलिस बैंड टुकड़ी का नेतृत्व बैंड मास्टर कन्हैया लाल ने किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों, कार्यालयों, संस्थाओं, विद्यालय-महाविद्यालयों आदि जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।संभागीय आयुक्त निवास एवं कार्यालय में संभागीय आयुक्त विकास एस. भाले, जिला कलक्टर निवास एवं कार्यालय में जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal