धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पर्व, बरसाती बूंदो ने माहौल को बनाया खुशनुमा
उदयपुर, 15 अगस्त 2019 स्वाधीनता दिवस 2019 का राष्ट्रीय पर्व जिले भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों, कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालय-महाविद्यालयों आदि स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान बरसाती बूंदों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
उदयपुर, 15 अगस्त 2019 स्वाधीनता दिवस 2019 का राष्ट्रीय पर्व जिले भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों, कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालय-महाविद्यालयों आदि स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान बरसाती बूंदों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
उदयपुर संभाग मुख्यालय का मुख्य समारोह चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड में आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने ध्वजारोहण किया। लहराते हुए तिरंगे को बरसाती बूंदों ने भी सलामी दी।
राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड निरीक्षण का निरीक्षण किया। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं की आकर्षक मार्च पास्ट ने सलामी दी। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश बुनकर ने माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीस सेवाओं के लिए 65 व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र वितरित किये गये।
समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन एवं विद्याथियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियो का आयोजन भी हुआ। तेज बारिश के बीच मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों तथा सामूहिक नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह का प्रभावी संयोजन राजेन्द्र सेन एवं श्रीमती रागिनी पानेरी ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री भाले ने स्वतंत्रता सेनानी ललित मोहन शर्मा एवं दिवंगत स्वाधीनता सैनानी कांस्टेबल सीआरपीएफ रतनलाल मीणा की पत्नी श्रीमती पुष्पा मीणा, शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी की माता श्रीमती सुशीला नागौरी एवं दिवंगत सैनानी डॉ. सुंदरलाल सरूपरिया की पत्नी यशवन्त देवी सरूपरिया का शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया।
इस मौके पर परेड कमाण्डर राकेश कुमार के नेतृत्व 18 विभिन्न टुकडियों ने परेड में भाग लिया एवं मार्च पास्ट की सलामी दी। इनमें पुलिस (पुरूष) टुकड़ी का प्लाटून कमांडर एस.आई. जय सुलतान, पुलिस (महिला) का एस.आई. पुष्पेन्द्र सिंह, होमगार्ड्स (पुरुष) का प्लाटून कमांडर नरेन्द्र सिंह, होमगार्ड्स (महिला) का प्लाटून कमांडर गीता शर्मा, एनसीसी सीनियर डिवीजन (बॉयज) आर्मी का कोमल वीरवाल, नेवल का कैडेट विनीत वीरवाल, एयरविंग बॉयज सीनियर डिविजन का कैडेट कॉप निशा ठाकरान, एनसीसी गर्ल्स सीनियर डिवीजन का सार्जेन्ट गुमुशा शर्मा, एनसीसी जूनियर डिवीजन आर्मी का सार्जेन्ट प्रियांक देवल, नेवल बॉयज का पीओ कैडेट अभिजीत, आर्मी गर्ल्स का हरमीता मेनारिया व एयरविंग बॉयज का गर्व परिहार, भारत स्काउट (बॉय्ज) का कृतिन भटनागर व गर्ल्स का अचिता जैन, हिन्दुस्तान स्काउट (बॉयज) का शब्बीर अली व गर्ल्स का भावना राजपूत, एसपीसी का हर्षा मीणा एवं पुलिस बैंड टुकड़ी का नेतृत्व बैंड मास्टर कन्हैया लाल ने किया।
समारोह में मूक-बघिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में हैरतंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं सेंट ग्रेगोरियस उच्च माध्यमिक विद्यालय के तितरड़ी के छात्र-छात्राओं की देश प्रेम की धुनों पर आधारित व्यायाम प्रस्तुति भी सराहनीय रही।
कार्यक्रम के दौरान सेंट मेरिस उच्च माध्यमिक विद्यालय के तितरड़ी के छात्र-छात्राओं ने संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें समूचे भारत देश की विविध रूपा संस्कृति की अनूठी झलक का दिग्दर्शन हुआ।
समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, नगर निगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी, उदयपुर डेयरी चेयरमैन डॉ. गीता पटेल, पुलिस महानिरीक्षक विनिता ठाकुर, जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई जिला परिषद के सीईओ कमर चौधरी, नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन.मंत्री, रामजीवन मीणा, टीएडी की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती अंजलि राजौरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर व संजय कुमार, गिर्वा एसडीएम लोकबंधु, जिला परिषद के एसीईओ मेघराज मीणा सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने जिले भर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 65 जनों का सम्मान किया। समारोह में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ललित जोशी, राजीविका परियोजना समन्वयक नरपतसिंह जेतावत, गांव बारा के चिकित्साधिकारी डॉ. विकास मीणा, कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. आर.सी. धाकड़, आरएनटी के रेजिडेंट डॉ. सीपी मुद्गल, पीडब्ल्यूडी के एईएन विनोद शर्मा, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. इकबाल खां गोरी, कृषि अधिकारी डॉ. देवेन्द्रप्रताप सिंह, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार द्विज, रामावि सेक्टर 4 की प्रधानाध्यापक अर्चना श्रीमाली, लदानी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सोनी, दरोली के भू-अभिलेख निरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला परिषद सीईओ के निजी सहायक ललित गहलोत, झाड़ोल के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, सामान्य अनुभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार लोढ़ा को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार वन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरोत्तम गौड़, खेरवाड़ा के पंचायत प्रसार अधिकारी लक्ष्मणराम मीणा व उदयपुर के तुलसीराम प्रजापत, संभागीय आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त निजी सचिव अनिल कुमार वर्मा, उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग, एमबी चिकित्सालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हुक्मीचंद मीणा, रामावि नयाखेड़ा के अध्यापक मयंक माहेश्वरी, एवीवीएनएल के सहायक लेखाधिकारी नितेश पालीवाल, देवस्थान विभाग के वरिष्ठ सहायक अमित झा, एसआईईआरटी के वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार सुखवाल,कोष कार्यालय की कनिष्ठ लेखाकार श्रीमती बिन्दु चौहान, ईण्टाली के शारीरिक शिक्षक कन्हैयालाल मेनारिया, पीएचईडी की कनिष्ठ अभियंता सुश्री दिव्या बंसल, बालिका उमावि जगदीश चौक की व्याख्याता डॉ. शबनम चतुर्वेदी, कालीवास गिर्वा के अध्यापक सैयद हुसैन, कलेक्ट्रेट के सूचना सहायक महेश महला, संभागीय आयुक्त कार्यालय के कनिष्ठ सहायक पृथ्वीसिंह राजपूत, टीएडी के आशुलिपिक जयदेव दीक्षित, कान्स्टेबल दिनेश कुमार, नगर निगम की सफाईकर्मी श्रीमती कमला बाई, सीएमएचओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक डॉ. वीरेन्द्र लखारा, कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक दिनेश पूर्बिया, एमबी चिकित्सालय के वरिष्ठ लेब टेक्निशियन ताराचंद मेवाड़ा, आईसीडीएस के कनिष्ठ लेखाकार जितेन्द्र पटेल, मुख्य आयोजना अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक राजेश सेन, आईटीआई के सहायक कर्मचारी शिवसिंह चौहान, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल की गाइडर श्रीमती कल्पना धर्मावत का सम्मान किया गया।
इसके साथ ही अपोलो अपार्टमेंट के गार्ड मनोहरलाल गुर्जर, एसआईईआरटी के सहायक कर्मचारी दौलतराम गमेती, देवस्थान विभाग के निधि लिपिक विनय कुमार जोशी व सूचना सहायक श्रीमती गुंजन, आरएसएसएम के टेलीफोन ऑपरेटर मुकेश टाक, जिला एवं सेशन न्यायालय के कोर्ट मैनेजर सुनील जैन व वाहन चालक राजीव वर्मा, प्रत्युष पत्रिका प्रबंध सम्पादिक श्रीमती रेणु शर्मा, दैनिक नवज्योति के फोटो जर्नलिस्ट लखन शर्मा, महिला चिकित्सालय उदयपुर की नर्स ग्रेड प्रथम श्रीमती रेशम भट्ट, इनरव्हिल क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आशा कुणावत, आपदा प्रबंधन के स्वयंसेवक मुकेश सेन, महिला सुरक्षा एवं सलाहकेन्द्र की काउंसलर सुश्री प्रियंकापाल सिंह, शतरंज खिलाडी सुश्री अनीशा जैन, तैराक युग चैलानी, बॉक्सिंग चैम्पियन नमन शर्मा, शतरंज खिलाड़ी अदविका सरूपरिया, कयाकिंग एवं केनॉईंग खिलाडी सुश्री प्रतीति व्यास, संभागीय आयुक्त कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लादूराम सुखवाल व वाहन चालक शोरराज मीणा, मातासुला पटवारी राजेन्द्र सिंह, एमबी चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी जितेन्द्र भटनागर व झल्लारा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया।
संभागीय आयुक्त निवास एवं विभागीय प्रांगण में संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं जिला कलक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश बुनकर ने ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपनिदेशक कमलेश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal