उदयपुर 29 मार्च 2025 । भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में गणगौर घाट पर राष्ट्र सेविका समिति द्वारा भव्य दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 महिलाएं गुलाबी परिधान में उपस्थित रहीं और पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम पारंपरिक घूमर नृत्य से प्रारंभ हुआ, जिसमें महिलाओं ने ढोल की थाप पर मनमोहक नृत्य किया। इसके बाद, पिछोला झील के पवित्र जल में इको फ्रेंडली दीपों का दीपदान किया गया। दीपों की झिलमिलाती रोशनी से झील का वातावरण दिव्यता से भर उठा। समिति की सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर सुख-समृद्धि की कामना की और राष्ट्र सेविका समिति की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस आयोजन का विशेष आकर्षण यह रहा कि वहां उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटक भी इस आयोजन में सहभागी बन गए। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक व उदयपुर की पारंपरिक विरासत की झलक के दर्शन हुए।
इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति, उदयपुर से जसवंत धुप्या, रुचि श्रीमाली, रेणु भट्ट, रेखा चौधरी सहित अन्य सेविकाएं उपस्थित रहीं। समिति की वरिष्ठ सदस्यों ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष के वैज्ञानिक महत्व की जानकारी दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal