Photos Hariyali Amavas Mela 2019 – Day 2
उदयपुर 3 अगस्त 2019, मेवाड़ में सावन में लगने वाले हरियाली अमावस मेले का दूसरा दिन महिलाओ के नाम रहा। कल के मेला सिर्फ महिलाओ के लिए ही था। मेले में महिलाओ ने जमकर लूट उठाया। कही राबड़ी मालपुए तो कहीं कुल्फी, पकोड़े का आनंद तो पीपुडी की आवाज़। तो कहीं झूले डॉलर के आनंद तो कहीं सेल्फी का मज़ा लेती युवतियां।
उदयपुर 3 अगस्त 2019, मेवाड़ में सावन में लगने वाले हरियाली अमावस मेले का दूसरा दिन महिलाओ के नाम रहा। कल के मेला सिर्फ महिलाओ के लिए ही था। मेले में महिलाओ ने जमकर लूट उठाया। कही राबड़ी मालपुए तो कहीं कुल्फी, पकोड़े का आनंद तो पीपुडी की आवाज़। तो कहीं झूले डॉलर के आनंद तो कहीं सेल्फी का मज़ा लेती युवतियां।
फतेहसागर की पाल से लेकर यूआईटी पुलिया , सहेलियो की बाड़ी, मोतीमगरी में महिलाओ ने मेले के आनंद उठाने के साथ साथ सौंदर्य प्रसाधन, घरेलु सामान की खरीददारी भी जमकर की।
अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें
इस अवसर पर नगर निगम की महिला पार्षदों ने लहरिया कपडे पहनकर मेवाड़ी संस्कृति को ज़िंदा रखा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal