[Photos] Independence Day 15-August-2018 Celebrated in Udaipur
72 वी स्वंतन्त्रता दिवस की वर्षगांठ जिले भर में उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया। जिले का मुख्य कार्यक्रम महाराणा भूपाल स्टेडियम गाँधी ग्राऊंड में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के गृहमंत्री एवं उदयपुर शहर के विधायक गुलाबचंद कटारिया थे। सुबह ठीक 9 बजे ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।
72 वी स्वंतन्त्रता दिवस की वर्षगांठ जिले भर में उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया। जिले का मुख्य कार्यक्रम महाराणा भूपाल स्टेडियम गाँधी ग्राऊंड में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के गृहमंत्री एवं उदयपुर शहर के विधायक गुलाबचंद कटारिया थे। सुबह ठीक 9 बजे ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की स्वाधीनता, मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा के लिए और बलिदान में मेवाड़ की भूमि का इतिहास भी सुनहरे पन्नो में दर्ज है।
समारोह में स्वाधीनता सेनानियों एवं उनकी धर्मपत्नियो को शाल भेटकर उनका अभिनन्दन किया गया। स्वाधीनता सेनानी ललित मोहन शर्मा, अम्बालाल नंदावत, स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय नारायणदास खुराना की पत्नी शांता देवी, स्वर्गीय कन्हैयालाल की पत्नी चाँद कुंवर का अभिनन्दन किया गया।
उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 69 का हुआ सम्मान
स्वाधीनता दिवस 2018 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाले 69 जनों/संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।
जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि सम्मानित होने वालों में राजस संघ की मुख्य लेखाधिकारी सीमा गीतेश श्री, उपनिदेशक (शिक्षा) शाहिद मोहम्मद, उपनिदेशक (एसीपी) गिरीराज कतिरिया, पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी, आरएसएमएम के उपमहाप्रबंधक एस.के.मित्तल, हवाई अड्डा के सहायक प्रबंधक कैलाश चन्द्र दाहिमा, सायरा विकास अधिकारी रणजीत सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा मुकेश कुमार कटारा, नगर नियोजन सहायक भजन सिंह, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता प्रकाश औदिच्य, कुराबड़ राउमावि प्रधानाचार्य आशा शर्मा, एसआईईआरटी व्याख्याता सरस्वती माहेश्वरी, कृषि अधिकारी डाॅ. सीमा झगड़ावत, टीएडी कार्यालय के निजी सचिव जगदीश प्रसाद बैरवा, किशोर गृह अधीक्षक के.के.चन्द्रवंशी, अपर लोक अभियोजक भूपेन्द्र जैन, पन्नाधालय चिकित्सक की श्वेता स्वर्णकार, भू-अभिलेख निरीक्षक धूलचंद औदिच्य, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (जिला परिषद) भारती सेन, बोवस उप्रावि के अध्यापक मुकेश चैबीसा, यूआईटी की अभियंता गीतांजलि आर्य, सहायक लेखाधिकारी (टीएडी) रतनलाल भाम्बी, जलदाय विभाग अभियंता सुश्री नविषा गोयल, रेजीडेंशियल विद्यालय ढ़ीकली के लाइब्रेरियन तारासिंह बड़गुर्जर, कोटड़ा के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल कुमार भुकर, मुख्य आयोजन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक कोमल वया, पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के वरिेष्ठ सहायक राजेश व्यास।
कमीश्नर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सचिन मोदी, आरटीओ के सूचना सहायक मनीष मोबारसा, जिला कोषालय के सूचना सहायक मो. शारिक इसरार, मावली उप कारागार के मुख्य प्रहरी सीताराम आर्य, कमीश्नर कार्यालय के सूचना सहायक प्रशान्त गर्ग, काॅनिस्टेबल राजू सिंह, लसाडिया पटवारी राकेश यादव, ब्राह्मणों का खेरवाड़ा ग्राम विकास अधिकारी रामस्वरूप मीणा, एडीएम सिटी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक प्रभुदास बैरागी, स्वच्छ परियोजना के कनिष्ठ लिपिक राजकुमार, टीएडी के कनिष्ठ सहायक दिलीप लोढ़ा, हीरालाल मीणा व बाबूलाल मेघवाल, एमजी काॅलेज की मेट्रन रेखा शर्मा, वन विभाग के वाहन चालक धूलसिंह चुण्डावत, स्वच्छ परियोजना के वाहन चालक मुकेश कुमार सोनी, जिला परिषद के वाहन चालक अम्बालाल मेनारिया, पशुधन परिचर हीर सिंह, एसबीआई के मुख्य गार्ड ईस्माइल शाह, रामगिरी सहायिका टीना कुंवर, उद्यान मेट खेमा गमेती, नगर निगम सफाई कर्मचारी विद्या देवी।
जलपरी गौरवी सिंघवी, आलोक विद्यालय के व्याख्याता संजय पानेरी, सेवानिवृत शिक्षक ललिताशंकर दवे, सामाजिक कार्यकर्ता विजयसिंह राठौड़ (कुण्डा), फोटो जर्नलिस्ट अमित राव, एनसीसी एसएमआई राजीव दवे, बीएनपीजी गल्र्स काॅलेज की छात्रा चुनौती शर्मा, आयुक्त गाइड श्वेता राज डोडिया, स्पोट्र्स में कुलदीपक पालीवाल, लक्षित पालीवाल व बसन्ती गमेती, मेधावी विद्यार्थियों में ख्याति तिरगर, रोशनी चैधरी व आकृति मलिक।
पत्रकारिता में न्यूज 18 राजस्थान के संवाददाता सतीश शर्मा व संगीत के क्षेत्र में कला आश्रम की सुश्री हृदया खत्री शामिल हैं। इसी प्रकार विभिन्न संस्थाओं में बाल कल्याण समिति उदयपुर, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपर्स खेरवाड़ा, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर तथा निरमा लिमिटेड मादड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
समारोह में गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं मूक बधिर विद्यालय के छात्र छात्राओं की ओर से व्यायाम प्रदर्शन किया गया। वहीँ विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा अंत में रेजीडेंसी की छात्राओं ने राष्ट्रगान से समारोह का समापन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal