दाई-उज्जमान की सालगिरह पर जुलूस


दाई-उज्जमान की सालगिरह पर जुलूस 

डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 109 वी सालगिरह एवं डा. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की 77वी सालगिरह
 
दाई-उज्जमान की सालगिरह पर जुलूस
महाराणा भेपाल स्टेडियम से जुलूस प्रारम्भ होकर चेतक मार्ग से हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बस्तीरामजी की बाडी, डा. जाकिर हुसैन मार्ग से होये हुए बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद पर जाकर सम्पन्न हुआ।  
 

उदयपुर 15 दिसंबर 2019 । शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द ईद-ए-मीलादुन्नबी से मीलाद-ए-दाई-उज्जमान तक 40 दिवसीय कार्यकम के अन्तर्गत विभिन्न आयोजन कर रहे है । 

52वे दाई-उल-मुतलक रुहानी पेशवा हिज हाॅलीनेस डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 109 वी सालगिरह एवं 53 वे दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस डा. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 77वी सालगिरह के मौके पर आज रविवार 15 दिसम्बर को स्थानीय महाराणा भोपाल स्टेडियम से प्रातः 10 बजे भव्य जुलूस निकाला गया। 

समाज प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि महाराणा भेपाल स्टेडियम से जुलूस प्रारम्भ होकर चेतक मार्ग से हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बस्तीरामजी की बाडी, डा. जाकिर हुसैन मार्ग से होये हुए बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद पर जाकर सम्पन्न हुआ।  

जुलुस के मार्ग में दोनो ओर समाज की महिलाये एवं बच्चे जुलुस के स्वागत के लिए खड़े हुए थे। वहीँ जुलुस में बुरहानी बैंड समेत विभिन्न बैंड और घोड़ो और बग्गियो में बच्चो ने सवार होकर जुलुस आकर्षण बढ़ाया। जुलुस के पीछे समाज के पुरुष कौमी लिबास पहनकर शरीक हुए। सम्पूर्ण जुलूस मार्ग को फलों व नारियल के द्वार एवं स्वागत द्वारों से सजाया गया। जुलूस में घोडे बग्गी, मोटर साईकिले जीपों का काफिला भी शामिल हुआ। 

डा. मूमिन ने बताया कि 52 वे दाई-उल-मुतलक मुकद्दस डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन  साहब की 109 वी सालगिरह एव 53वें दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस डा. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 77 वी सालगिरह 17 दिसम्बर मंगलवार को मनाई जायेगी इसी सिलसिले में 15 दिसम्बर रविवार को सालगिरह पर भव्य जुलूस निकाला गया। 

इस अवसर पर बोहरा समाज ने अपने घरो और मस्जिदों को रंगीन बल्बों से सजाया हुआ है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal